PM Modi Rally in Jamshedpur: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में सत्तारूढ़ गठबंधन पर रविवार को जमकर हमला बोला. जमशेदपुर में उन्होंने कहा कि झारखंड के 3 दुश्मन हैं. इनके नाम हैं- झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैं झारखंड आया था. तब देश में बड़े-बड़े झूठ, बड़ी-बड़ी अफवाहें, झूठ बोलने की मशीन और देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतों पर आपका आशीर्वाद भारी पड़ा. उन्होंने कहा कि आपका भरोसा मोदी पर है. मध्यम वर्ग का भरोसा मोदी पर है. इस भरोसे को कायम रखने के लिए मोदी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगा.
गोपाल मैदान में मोदी – झारखंड का सपना, भाजपा का अपना सपना
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. गोपाल मैदान में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा रिश्ता अपनेपन का है. झारखंड का सपना, भाजपा का अपना सपना है. पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने झारखंड के पिछड़े जिलों के विकास की चिंता की. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत भाजपा की सरकार ने की.
आदिवासियों की चिंता भाजपा की सरकार ने की
पीएम ने कहा कि आप जानते हैं कि दशकों तक आदिवासी युवाओं को पिछड़ा रखा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने उनकी चिंता की. उनकी शिक्षा के लिए एकलव्य विद्यालय हमने बनाए. आदिवासी समाज की एक महिला को देश का राष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी ने बनाया. अब तक की सरकारें खनिज संपदा से संपन्न झारखंड से केवल वसूली करती थी. हमने डीएमएफ बनाया. आपको आपका हक दिलाया.
झारखंड के 3 दुश्मनों को जितनी जल्दी पहचान लेंगे, अच्छा होगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के विकास के लिए पूरे समर्पण भाव से, सेवा भाव से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा को बहुमत दीजिए, आपके विकास के लिए भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के 3 सबसे बड़े दुश्मन हैं. इन दुश्मनों को झारखंड के लोग जितनी जल्दी पहचान लेंगे, उतना झारखंड का भाग्योदय उतना ही जल्दी सुनिश्चित होगा.
झारखंड के 3 दुश्मन
- झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)
- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)
- कांग्रेस
कांग्रेस को झारखंड से है नफरत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को झारखंड से नफरत है. उसने कितने दशक तक दिल्ली में बैठकर देश पर राज किया. इन्होंने देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया. पीएम ने कहा कि ये लोग स्वार्थ और सत्ता में किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये जेएमएम वाले, जिन्होंने आपके वोट से अपनी राजनीति चमकाई, आज वो किसके साथ खड़े हैं. उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ हैं.
झारखंड का सबसे बड़ा मुद्दा घुसपैठ
इस समय झारखंड का बहुत बड़ा मुद्दा घुसपैठ है. यह हर झारखंडी के लिए चिंता का विषय है. जवान बेटियों के हर मां-बाप के लिए चिंता का विषय है. पीएम ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठ पर एक आदेश दिया, लेकिन झारखंड सरकार मानने को तैयार नहीं है कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है.
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये झारखंड के लिए बड़ा खतरा
पीएम ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की घुसपैठ बहुत बड़ा खतरा है. यहां की डेमोग्राफी बहुत तेजी से बदल रही है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है. यहां के लोगों की जमीनें हड़पी जा रहीं हैं. घुसपैठिये पंचायतों में व्यवस्था पर कब्जा कर रहे हैं. बेटियों के साथ अत्याचार की वारदातें बढ़ रहीं हैं.
घुसपैठियों की वजह से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा झारखंड
पीएम ने कहा कि झारखंड के शहर हों या झारखंड के गांव, इस घुसपैठ की वजह से हर झारखंडी असुरक्षित महसूस कर रहा है. सच्चाई यह है कि जेएमएम के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ हमेशा साथ खड़े हैं. ये कट्टरपंथी जेएमएम को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है.
मजहब के नाम पर वोट बैंक बनाते हैं कांग्रेस और जेएमएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक बात साफ-साफ समझनी होगी कि जेएमएम और कांग्रेस जैसे दलों को आपका वोट नहीं चाहिए. ये दल मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं. यही समय है. हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा. इसके लिए झारखंड के हर एक नागरिक को एकजुट होना होगा. भाजपा को मजबूत करना होगा.
वोट बैंक की राजनीति करने वाले किसी के सगे नहीं
पीएम ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग किसी के भी सगे नहीं होते. उन्होंने कहा कि जेएमएम सरकार के 5 साल का कार्यकाल इसका सबूत है. वोट लेने के लिए ये लोग आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं. लेकिन, जेएमएम के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं, अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड का गरीब आदिवासी पूछ रहा है कि क्या चंपाई सोरेन जी आदिवासी नहीं थे क्या?
चंपाई सोरेन और सीता सोरेन के अपमान का बदला लेगा झारखंड
पीएम ने पूछा कि क्या वो गरीब परिवार से नहीं आते थे. उन्हें जिस तरह से अपमानित किया गया, जिस तरह मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए उन्हें अपमानित करके हटाया गया, इससे झारखंड के हर गरीब आदिवासी के दिल को चोट पहुंची है. दुख से भरा हुआ है. सीता सोरेन को उनके अपने ही परिवार ने अपमानित और बेदखल किया गया. इसका जवाब झारखंड का हर आदिवासी देगा. झारखंड की हर मां, बहन, बेटी इसका जवाब देगी.
बड़े सपनों के लिए हुआ था अलग झारखंड राज्य का निर्माण
पीएम ने कहा कि झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ, लेकिन सपनों का, उन आकांक्षाओं का क्या हुआ. ये सब भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ गई. पीएम ने कहा कि आप जानते हैं कि देश की पहली और महाभ्रष्ट सरकार एक ही है- कांग्रेस पार्टी. इस देश का सबसे भ्रष्ट परिवार एक ही है- कांग्रेस का परिवार. पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की सारी धाराएं वहीं से निकलतीं हैं. ये जेएमएम वाले भी उसी कुल के साथ हैं. इस कुल का नाम है- कांग्रेस कुल ऑफ करप्शन.
5 साल में झारखंड को सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार दिया है
झामुमो ने 5 साल में केवल एक ही काम किया है- झारखंड की लूट और चारों ओर भ्रष्टाचार. जेएमएम सरकार ने जल, जंगल और जमीन सबमें भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि एक ओर जंगल में रहने वाला गरीब एक-एक रुपए के लिए पसीना बहाता है. वहीं, इनके नेता और मंत्री और उनके नौकरों के यहां से सैकड़ों करोड़ रुपए नकद मिलते हैं. हजारों करोड़ रुपए के घोटाले होते हैं. आपको याद है न कि कैसे नोटों के पहाड़ निकले थे. उन्होंने कहा कि ये जो नोट थे, वो उनकी कमाई नहीं थी. ये आपके लूटे गए पैसे हैं. ये आपके पैसे हैं.
खजाना लूटने वालों का हिसाब करने के लिए हमें आपका साथ चाहिए
पीएम ने कहा कि ये भ्रष्टाचार करने वाले, आपके धन को लूटने वाले, देश के खजाने को लूटने वाले, झारखंड के खजाने को लूटने वालों की पाई-पाई का हिसाब करना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसके लिए हमें आपका साथ चाहिए. यहां कोयला से लेकर बालू तक की लूट हो रही है.
झामुमो-कांग्रेस ने सत्ता जाने के डर से खोल दिया है झूठ का पिटारा
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को अपनी जमीन बचाने के लिए उस पर बोर्ड लगाना पड़ता है कि यह जमीन बिकाऊ नहीं है. यह हालत जमशेदपुर जैसे शहर तक में आ गई है. उन्होंने कहा कि ये लोग भाजपा नेताओं पर झूठे केस लाद रहे हैं. सत्ता जाने के डर से इन लोगों ने अपने झूठ का पिटारा खोल दिया है.
भर्ती परीक्षा के नाम पर झारखंड के 15 युवाओं की चली गई जान
पीएम ने कहा कि इन लोगों ने जब तक नौकरी नहीं, तब तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. किसी बेरोजगार को मिला क्या? शहरी रोजगार की योजना शुरू की, रोजगार मिला क्या? नहीं मिली. उल्टे योजनाएं 2 महीने में बंद हो गईं. भर्ती परीक्षा के नाम पर राज्य में 15 से ज्यादा युवाओं की जान चली गई. 15 नौजवान, अपनी मां के लाडले, बहन के भाई इस सरकार की गलत व्यवस्था के कारण अपनी जान गंवा बैठे.
भर्ती परीक्षा में जान गंवाने वालों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन युवाओं की जान गई है, उनको मैं श्रद्धांजलि देता हूं. उनके परिवार को सांत्वना देता हूं. मैं आश्वासन देता हूं कि झारखंड में कुछ ही महीने बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी, एनडीए की सरकार बनेगी, तो इन सभी युवाओं की मौत की जांच करवाई जाएगी. दोषियों पर हर तरह से कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.
झारखंड में हर परीक्षा गड़बड़ी का शिकार
उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को किसी की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि हर परीक्षा गड़बड़ी का शिकार है. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली ऐसी सरकार को हमें झारखंड से हटाना ही होगा. आपसे यहां की सरकार झूठ बोल सकती है, झूठे वायदे कर सकती है. इन्होंने गरीबों को पेट्रोल-डीजल देने की योजना चलाई. उनकी यह योजना भी झूठा दिलासा थी. उसे भी 2 महीने में बंद कर दिया.
महिलाओं को पैसे देने के नाम पर गरीबों को बहला रहे
पीएम मोदी ने कहा कि अब ये लोग महिलाओं को पैसे देने के नाम पर गरीबों को बहलाने के लिए नए-नए तिकड़म लगा रहे हैं. ऐसे धोखेबाजों को आपको सरकार से बाहर निकालना है. पीएम ने कहा कि वादे करना और उसे पूरे करना सिर्फ भाजपा का काम है. हमारी सरकार ने और 3 करोड़ गरीबों को पक्का मकान देने का वादा किया है. हम हर घर तक जल पहुंचा रहे हैं. छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि दे रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने किया था एक-एक लाख रुपए देने का वादा
पीएम मोदी ने कहा कि ढेर सारी घोषणाएं कांग्रेस पार्टी ने भी की थी. कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं को एक-एक लाख रुपए देने का वादा किया था. महिलाओं ने कांग्रेस दफ्तर पर पैसे मांगने गईं, तो उन्हें अपमानित किया गया. जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां-वहां ऐसी ही झूठ की दुकान खोली जा रही है.
मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना में हो रही वसूली
पीएम ने कहा कि जेएमएम वाले भी जब-जब कुछ देने की बात करें, तो सावधान हो जाइए. इनको भी ये ट्रेनिंग कांग्रेससे ही मिली है. जब भी ये कुछ देने की बात करेंगे, तो आपकी ही जेब पर डाका डालेंगे. मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं से 300-300 रुपए मांगे जा रहे हैं. अबुआ आवास के नाम पर 25,000 रुपए तक की वसूली हो रही है. ये पिछले दरवाजे से लाभार्थियों को गुमराह करके उनसे भी वसूली कर रहे हैं.
Also Read
VIDEO: भारी बारिश के बीच जमशेदपुर की ओर बढ़ रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला
झारखंड के सपनों को साकार करेंगे, 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले पीएम मोदी