Vande Bharat: PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, आदिवासी महिला ड्राइवर टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन लेकर हुई रवाना

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवना किया. लेकिन खास बात यह रही कि टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को महिला लोको पायलट लुटिया भगत और पुरुष लोको पायलट सुनिका मुंडा ने चलाया.

By Kunal Kishore | September 15, 2024 12:55 PM

Vande Bharat : पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खराब मौसम के कारण पीएम मोदी रांची से टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना नहीं हो पाए. पीएम के हरी झंडी दिखाते ही टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन खुल गई. लेकिन इसमें खास बात यह रही कि इस ट्रेन को महिला लोको पायलट लुटिया भगत और पुरुष लोको पायलट सुनिका मुंडा ने चलाया.

लुटिया भगत रेलवे जोन की पहली महिला पायलट

लुटिया भगत इस रेलवे जोन की पहली महिला लोको पायलट हैं. यह महिला सशक्तीकरण और भारतीय रेलवे में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है. ट्रेन में करीब 600 यात्री सवार हैं, जिसमें क्विज के विजेताओं को जगह दी गई है. कोच सी 1 में 30 बच्चे हैं, जबकि 14 लोकल अचीवर बच्चे को ट्रेन की यात्रा करायी गई. वहीं अवॉर्ड विनर बच्चों को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिला है. करीब 76 अवॉर्ड विनर बच्चे सी 2 बोगी में हैं, जो पूरे राज्य के स्कूलों से बुलाये गये हैं.

पीएम बोले बदल रही है देश की प्राथमिकताएं

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने लोगों को वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अब देश के लोगों की प्राथमिकताएं बदल गई है. पीएम ने कहा कि पूर्वी भारत में रेल से जुड़ी परियोजनाएं शुरू की जा रहीं हैं. इस कारण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी. पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन जैसी अत्याधुनिक ट्रेन के चलने से क्षेत्र का विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version