17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी, ऐसी है झारखंड की विधि-व्यवस्था, जिससे आप अच्छे से 130 किलोमीटर का सफर किया : बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नेशनल हाइवे 33 फोरलेन में सफर का आनंद लिया और जमशेदपुर पहुंच कर एक सभा को संबोधित भी किया.

एनडीए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चंपाई सोरेन को घोषित करेगी क्या? : मंत्री

जमशेदपुर :

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नेशनल हाइवे 33 फोरलेन में सफर का आनंद लिया और जमशेदपुर पहुंच कर एक सभा को संबोधित भी किया. अब उनसे झारखंड की जनता से जुड़े कुछ सवाल पूछना है. उन्होंने कहा कि जनना चाहती है कि आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू हुआ क्या ? या वे यदि आदिवासी समुदाय के हितैषी हैं, तो कब तक इसकी घोषणा करेंगे?. एक पिछड़ी जाति से वे आते हैं, चुनावी भाषणों में भी जिक्र करते हैं, तो पिछड़ों के लिए 27 फीसदी आरक्षण के विषय में कोई घोषणा उन्होंने किया क्या, नहीं तो, क्यों नहीं किया?. झारखंड की चुनी सरकार को अपदस्थ करने के लिए व्याकुल भाजपा क्या कथित तौर पर अपमानित हुए चंपाई सोरेन को एनडीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी?. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी झारखंड का बकाया पैसा केंद्र सरकार ने हड़प लिया हैं, प्रधानमंत्री बतायें कि झारखंड को एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने का आदेश दिया क्या?. दो साल पहले प्रधानमंत्री ने नेशनल हाइवे 33 के फोरलेन कार्य का उद्घाटन ऑनलाइन किया था, आज वे स्वयं नेशनल हायवे 33 फोरलेन पर सफर किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी स्वीकार किया, लेकिन क्या उन्होंने देखा कि चांडिल गोलचक्कर के बाद करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है. दूसरी तरफ आज भी रेलवे ओवरब्रिज का कार्य अधूरा है, जिस कारण आये दिन जाम होता है और सड़क दुर्घटना में झारखंड की जनता की जान जा रही हैं, तो इन मौतों की जिम्मेदारी किसकी है?. इन मौतों की भी कोई जांच होगी क्या?. दो साल पहले जिस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन आपने किया था, आज उस नेशनल हाइवे की स्थिति है कि सड़क पर गड्ढे हो गये हैं, कहीं पर फोड़े जैसे फूल गये हैं. क्या इस भ्रष्टाचार की जांच करायेंगे प्रधानमंत्री?. झारखंड की जनता का यह सवाल इसलिए जायज है, क्योंकि आज आपने सारे प्रोटोकॉल तोड़कर इस सड़क से यात्रा की है. झारखंड भाजपा हमारी सरकार पर लॉ एंड आर्डर खराब होने और नक्सली एवं आतंकवादी गतिविधियों के होने का दुष्प्रचार करती है. आज आपने बिना किसी पूर्व निर्धारित सूचना एवं तैयारी के 130 किलोमीटर तक सड़क मार्ग से यात्रा की और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुनः उसी सड़क से वापस आये. आपसे पूछना चाहते हैं कि कहीं भी सुरक्षा में कमी आपको दिखी?. लॉ एंड आर्डर में कोई दिक्कत दिखी?. यही है झारखंड में मजबूत इंडिया गठबंधन सरकार की मजबूती और झारखंड पुलिस और अधिकारियों की लग्नशिलता एवं बेहतर कानूनी सेवा एवं व्यवस्था का स्वरूप.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें