पीएम नरेंद्र मोदी ने की जमशेदपुर की सुमन की इस पेंटिंग की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटशिला में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान जमशेदपुर की चित्रकार सुमन प्रसाद की पेंटिग देख गदगद हो गए.

By Kunal Kishore | May 19, 2024 7:15 PM

पीएम मोदी ने रविवार 19 मई को झारखंड के घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर की चित्रकार सुमन प्रसाद की पेंटिंग की तारीफ की. पीएम की नजर दूर से ही उनकी तीन गुणा तीन फीट की इस पेंटिंग पर पड़ी. उन्होंने कहा कि यहां एक बेटी बढ़िया चित्र बनाकर ले आयी है. पीएम ने अपनी सुरक्षा में लगे SPG( विशेष सुरक्षा दल) के जवानों को कहा कि वह पेंटिग प्रतिभा से लें. पीएम ने मंच से ही प्रतिभा से कहा कि उसमें अपना नाम-पता लिख देना ताकि मैं आपको चिट्ठी लिख सकू. पीएम के मुंह से हौसले के ये शब्द सुनकर सुमन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

पेंटिंग देख गदगद हुए मोदी

पीएम मोदी की पेंटिंग बड़ी कठिनाई से सभा तक पहुंची. सुमन ने बताया कि सभा में प्रवेश के दौरान पुलिस ने चेकिंग में पेटिंग रोक दी. वह जब सभा में गयी तो वहां प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी कलाकारों की पेंटिंग रिसीव की जायेगी. तब वह दौड़कर पुलिस चेकिंग के पास गयी और किसी तरह सभा तक पेंटिंग ले कर आई. उस बड़ी पेंटिंग पर प्रधानमंत्री की नजर पड़ी और उसे देखकर वे गदगद हो गये. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि वे उन्हें चिट्ठी लिखेंगे.

तीन घंटे में पूरी की पेंटिंग

सुमन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग (पोट्रेट) उन्होंने 18 मई को केवल तीन घंटे में बनाई. तीन गुणा तीन फीट की यह एक्रेलिक पेंटिंग है. इससे पहले सुमन ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, तापसी पन्नू और किरण बेदी को उनकी पेंटिंग बनाकर गिफ्ट कर चुकी हैं. वह बचपन से ही पेंटिंग बना रही है. वर्ष 2010 में प्रोफेशनली तौर पर इसे शुरू किया.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: PM मोदी ने मेदिनीपुर में TMC पर साधा निशाना, कहा- तृणमूल घुसपैठियों को लगाती है गले

Next Article

Exit mobile version