बर्मामाइंस : पुलिस का मुखबीर बता की मारपीट
बर्मामाइंस : पुलिस का मुखबीर का आरोप लगा कर मारपीट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के स्टार टॉकिज के पास दो युवकों ने आपस में मारपीट कर ली. मारपीट में फेकू नामक युवक जख्मी हो गया. मारपीट के बाद रेहान नामक युवक मौके से फरार हो गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार रेहान को पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए खोज रही है. रेहान का आरोप है कि उसके बारे में फेकू ने ही पुलिस को जानकारी दी है. रेहान का मानना है कि फेकू ही पुलिस को सूचना देता है. इस बात को लेकर रेहान फेकू को कुछ दिनों से खोज रहा था. मंगलवार को स्टार टॉकिज के पास फेकू उसे मिल गया. इसके बाद उसने वहीं उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में फेकू जख्मी हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है