11 महीने में ट्रैफिक पुलिस ने 3205 डीएल किया रद्द, 2.66 करोड़ से अधिक वसूला जुर्माना
11 महिने में ट्रैफिक पुलिस ने 3205 डीएल किया रद्द, 2,66,20,350 रुपये वसूले जुर्माना
जनवरी से नवंबर तक अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 210 लोगों की मौत
फोटो- ऋषि तिवारी
निखिल सिन्हा , जमशेदपुर
एक ओर ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है. दूसरी ओर जगह-जगह पर वाहन जांच अभियान चला रही है. उसके बाद भी शहरवासी समझने को तैयार नहीं हैं. ट्रैफिक पुलिस हर वर्ष वाहन चालकों से करोड़ों रुपये का राजस्व जुर्माना के तौर पर वसूल रही है. बावजूद इसके लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहनों चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ लोग तो वाहन चेकिंग से बचने के लिए रास्ता बदल ले रहे हैं. धालभूम एसडीओ लोगों को जागरूक करने और नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, फिर भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं.जनवरी 2024 से नवंबर तक की बात करें तो जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग ट्रैफिक नियम उल्लंघन के मामले में 25541चालान काटा और 2,6620,350 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं 11 माह में पुलिस ने कुल 3205 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया है. 3205 लोगों का लाइसेंस हुआ रद्द, 80 नाबालिग धराये ट्रैफिक पुलिस वर्ष 2024 के जनवरी से नवंबर तक 3205 वाहन चालकों के लाइसेंस को रद्द किया है. वाहन चालकों द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 80 नाबालिग को भी पकड़ा है. इसके अलावे नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले 100 लोगों को भी पकड़ा है. माह (2024) – जुर्माना- चालान – लाइसेंस रद्द जनवरी – 2907900 – 2342 – 192 फरवरी – 2948150 – 2450 – 204 मार्च – 2701300 – 2170 – 223 अप्रैल – 3060150 – 2948 – 206 मई – 676800 – 840 – 100 जून – 1193900 – 1446 – 332 जुलाई – 2582550 – 2547 – 538 अगस्त – 3758400 – 3622 – 449 सितंबर – 2129750 – 2310 – 418 अक्तूबर – 3208100 – 3149 – 346 नवंबर – 1453350 -1717 – 197
माह (2024) – दुर्घटना – मौत
जनवरी – 30 – 28फरवरी – 30 – 23मार्च – 32 – 26अप्रैल – 27 – 17मई – 29 – 15जून – 31 – 14जुलाई – 27 – 16अगस्त – 28 – 19सितंबर – 25 – 17अक्तूबर – 28 – 20नवंबर – 25 – 15कोट – शहर के लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाकर जुर्माना भी वसूला जा रहा है. अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी. श्री नीरज, यातायात डीएसपी, जमशेदपुर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है