जमशेदपुर : नक्सली संगठन की ओर से आगामी 30 जून को हूल दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच नक्सली संगठन किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. इधर, नक्सलियों की मंशा पर पानी फेड़ने के लिए जिला पुलिस भी सतर्क हो गयी है. एसएसपी एम तमिल वाणन ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाने को अलर्ट करते हुए नक्सली गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
जिला पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर गुड़ाबांदा समेत गालूडीह क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान एएसपी गुलशन तिर्की की अगुवाई में पुलिस ने गुड़ाबांदा समेत आसपास के क्षेत्र में कुछ संदिग्ध से भी पूछताछ की और ग्रामीणों को नक्सली संगठन से दूर रहने की हिदायत दी. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहकर उनकी गतिविधी पर नजर रखने को कहा है, ताकि नक्सलियों की मंशा पर पानी फेरा जा सके. सूत्रों के अनुसार गुड़ाबांदा क्षेत्र में श्याम सिंकू लगातार ग्रामीणों से मिलकर उन्हें संगठन से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है.
इसके अलावा गालूडीह क्षेत्र में मदन महतो और दलमा क्षेत्र में राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन अपने दस्ता के साथ सक्रिय है. इनकी सक्रियता को देखते हुए जिला पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है. नक्सलियों द्वारा क्रांतिकारी सप्ताह भी मनाया जा रहा है. अक्सर नक्सली संगठन क्रांतिकारी सप्ताह के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. गत वर्ष कुकड़ू हाट में क्रांतिकारी सप्ताह के दौरान ही महाराजा प्रमाणिक व उसके दस्ते ने पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर हथियार लेकर फरार हो गये थे.
सरायकेला में भी सचिन और आकाश का दस्ता सक्रिय. जानकारी के अनुसार एक करोड़ का इनामी आकाश मंडल और 15 लाख का इनामी रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन हाल के दिनों में सरायकेला पुलिस के लिए सिरदर्द बने नक्सली महाराज प्रमाणिक के साथ हाथ मिला लिया है. हाल के दिनों में नीमडीह व आसपास में दोनों संगठन के सदस्यों के बीच बैठक भी हुई थी, जिसमें फिर से वारदात को अंजाम देने की योजना बनायी गयी है.
नक्सली क्रांतिकारी सप्ताह मना रहे हैं. अक्सर क्रांतिकारी सप्ताह के अंतिम दौर में किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में नक्सली रहते हैं. एेसे में ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
एम तमिलवाणन, एसएसपी, जमशेदपुर
posted by : Pritish sahay