कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पर फायरिंग मामले में मनीष को खोज रही पुलिस

जुगसलाई नया बाजार में शुक्रवार रात कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:46 AM

जुगसलाई : मोहित की मां ने थाना में की शिकायत

जमशेदपुर

: जुगसलाई नया बाजार में शुक्रवार रात कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में मोहित पांडेय, रॉकी मिश्रा और राहुल सिंह शामिल है. इस कांड में संलिप्त मनीष सिंह समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को साथ लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक फरार अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है. फायरिंग मामले में कांग्रेस नेता अभिजीत के बयान पर मोहित पांडेय, सन्नी सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह और रॉकी मिश्रा के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली चलाने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस को हमलावर का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को भंडारा के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस दौरान दो लोगों को हल्का छर्रा लगा था.

मोहित की मां ने जुगसलाई थाना में दिया आवेदन

वहीं दूसरी ओर मामले में गिरफ्तार मोहित पांडेय की मां आशा देवी ने जुगसलाई थाना में अभिजीत सिंह, लड्डू सिंह, संदीप सिंह और जितू सिंह समेत अन्य 10 युवकों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने की शिकायत की है. दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को अभिजीत अपने साथियों के साथ उनके घर पर आया और गाली-गलौज करने गला. साथ ही उसने बंदूक दिखा कर उसके बेटे मोहित को जान से मारने की धमकी देकर चला गया. 16 अगस्त को जब वह बाजार से सब्जी लेकर अपने घर लौट रही थी तो अभिजीत ने उसे गाड़ी से धक्का मार कर गिरा दिया. गाली-गलौज करते हुए फिर से मोहित को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version