पुलिस ने युवाओं के साथ खेला क्रिकेट, नशे से दूर रहने का दिया संदेश
मानगो में पुलिस ने युवकों के साथ खेला क्रिकेट
फोटो है
अड्डेबाजी व नशा के खिलाफ मानगो पुलिस की पहल
जमशेदपुर. मानगो थाने की पुलिस ने अड्डेबाजी व नशा के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है. इसके लिए पुलिस युवाओं के बीच जाकर उनके साथ खेलकूद कर आपसी सामंजस्य बढ़ाने का प्रयास कर रही है. पुलिस वैसे स्थलों का चयन कर रही है, जहां अक्सर अड्डेबाजी की शिकायत मिलती थी. मंगलवार को मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 पहुंचे. जहां पुलिस ने बच्चे व युवाओं के साथ क्रिकेट खेला और नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया. वहीं, अड्डेबाजी या नशाखोरी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की बात कही. थाना प्रभारी ने युवाओं को अपना सरकारी और निजी मोबाइल नंबर दिया, ताकि किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है