जुगसलाई : अभिजीत सिंह पर फायरिंग मामले में सन्नी को पुलिस ने भेजा जेल

जुगसलाई नया बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में नामजद आरोपी सन्नी सिंह सरदार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:48 PM

इस कांड में संलिप्त मनीष सिंह की गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस कर रही छापेमारी

जमशेदपुर :

जुगसलाई नया बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह व भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में नामजद आरोपी सन्नी सिंह सरदार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जुगसलाई पुलिस ने इससे पूर्व कांड के अभियुक्त मोहित पांडेय, रॉकी मिश्रा और राहुल सिंह को जेल भेज दिया था. रॉकी मिश्रा की निशानदेही पर पुलिस ने मोहित के पास से एक देशी पिस्तौल और खोखा बरामद किया था. इस कांड में संलिप्त मनीष सिंह की गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो मनीष सिंह के लोकेशन के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल गयी है. इसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. फायरिंग मामले में कांग्रेस नेता अभिजीत के बयान पर मोहित पांडेय, सन्नी सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह और रॉकी मिश्रा के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली चलाने का केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बाइक सवार अपराधियों ने जुगसलाई में भंडारा कर रहे अभिजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हालांकि फायरिंग के दौरान अभिजीत बाल बाल बच गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version