Jamshedpur news. बिट्टू कामत समेत पांच को टेल्को पुलिस ने लिया 72 घंटे तक रिमांड पर

सुनील सिंह हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों से पुलिस कर रही है पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:49 PM
an image

टेल्को के सीटू तालाब के पास सुनील सिंह की गोली मार कर हुई थी हत्या

Jamshedpur news.

टेल्को थानांतर्गत सीटू तालाब के पास चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में शामिल पांच अपराधियों को टेल्काे पुलिस ने पूछताछ के लिए 72 घंटे के रिमांड पर लिया है. टेल्को पुलिस ने बिट्टू कामत, राजू पाठक उर्फ ब्रजनंदन पाठक, विकास सिंह, रवि सरकार और बंगाली को रिमांड पर लिया है. पुलिस ने सुनील सिंह की हत्या करने के कारण के बारे में बिट्टू से पूरी जानकारी ली है. बिट्टू ने पुलिस को बताया कि सुनील सिंह उसकी (बिट्टू की) हत्या करने की योजना बना रहा था. इस कारण से वह (बिट्टू ने) उसकी हत्या कर दी. इससे पूर्व भी सुनील सिंह से उसका (बिट्टू से) विवाद हो गया था. इसके बाद उसके (बिट्टू के) खिलाफ सुनील सिंह ने केस दर्ज करवाया था. इसके बाद विवाद और भी बढ़ गया. पुलिस ने बिट्टू से हथियार के बारे में पूरी जानकारी ली. बिट्टू ने पुलिस को बताया कि उसे हथियार किसी ने रखने के लिए दिया था. हालांकि पुलिस को उसने भी सही नाम के बारे में जानकारी नहीं दी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह को गोली बिट्टू कामत ने ही मारी थी. हत्या के दौरान रवि सरकार और गदड़ा निवासी ब्रजनंदन पाठक उर्फ राजू पाठक भी उसके साथ मौजूद था. राजू और रवि ने सुनील सिंह की रेकी करने का काम किया था. रवि सरकार फायरिंग करने में भी शामिल था. हत्या करने के बाद वे लोग बोकारो गये थे. उसके बाद बिहार और यूपी भाग गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version