Loading election data...

शहर से 11 सौ पुलिस के जवान पलामू रवाना, अब 29 की जगह गश्त पर सात पीसीआर वाहन

पुलिस वाहन थाना में खड़े, जवान पलामू चुनाव कराने गये

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:26 PM

थाना से लेकर ट्रैफिक तक में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की कमी

फोटो – गोस्वामी जी व पीसीआर नाम से

श्याम झा, जमशेदपुर

जमशेदपुर के पुलिस पदाधिकारी व जवान पलामू में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए शुक्रवार की सुबह रवाना हो गये. पूर्वी सिंहभूम जिले से 11 सौ सिपाही व हवलदार के अलावा 350 दारोगा और एएसआइ शुक्रवार की सुबह गोलमुरी पुलिस लाइन से पलामू रवाना हुए. पुलिसकर्मी बस में सवार होकर गये. पलामू में लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस केंद्र के अलावा अलग-अलग थाना, ट्रैफिक पुलिस के जवान व पदाधिकारी, पीसीआर वाहन के पुलिस पदाधिकारी और जवान के अलावा होमगार्ड जवानों को भेजा गया है. हालांकि इस वजह से शहर में पुलिस की गश्त थम सी गयी है. थाना में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की कमी है, तो ट्रैफिक थानों का भी यही हाल है. शहर व हाइवे में लगातार गश्त करने वाले पीसीआर वाहन साकची थाना परिसर में खड़ी है.

29 में सिर्फ सात पीसीआर वाहन से गश्त

शहर व हाइवे में पूर्व में 29 पीसीआर वाहनों से 24 घंटे पुलिस गश्त करती थी, लेकिन शुक्रवार से सिर्फ सात पीसीआर वाहन ही गश्त कर रहे हैं. वो भी वैसे क्षेत्र में जहां वीआइपी का आना-जाना है या कैदी वैन को सुरक्षित जेल से कोर्ट और कोर्ट से जेल तक इस्कॉट कर पहुंचाया जा सके. वर्तमान में सात पीसीआर वाहन साकची, बिष्टुपुर, कदमा, मानगो, आजादनगर, बागबेड़ा और बर्मामाइंस क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. पीसीआर वाहन में भी पुलिसकर्मियों की काफी कमी है. वाहन में सिर्फ एक जमादार के अलावा महिला होम गार्ड और चालक गश्त में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version