Jamshedpur news. अड्डेबाजी, छेड़खानी और नशा के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
शब-ए-बरात क लेकर आजादनगर थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
Jamshedpur news.
मुस्लिम समुदाय के त्योहार शब-ए-बरात क लेकर बुधवार को आजादनगर थाना में शांति समिति के पदाधिकारियों व समाजसेवियों के साथ नये थानेदार चंदन कुमार ने बैठक की. बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावा समाजसेवी, बुद्धजीवी, उलेमा, मस्जिद के इमाम भी उपस्थित रहे.थाना प्रभारी ने शब-ए-बारात त्योहार के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया. कहा के क्षेत्र में अड्डेबाजी, छेड़खानी और नशा के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. कब्रिस्तान कमेटी के मुख्तार शफी मिस्टर भाई ने शब-ए-बारात के दिन कब्रिस्तान में हो रही भीड़ से बचने के लिए सहयोग मांगा. थाना प्रभारी का शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान एवं शेख बदरुद्दीन ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से साबरी मस्जिद के पूर्व इमाम मोहम्मद सगीर फैजी, मदरसा जियाइया दारुल किरत के फाउंडर चेयरमैन कारी असलम रब्बानी, सैयद तारिक, गुरु चरण सिंह, हाजी राजी नौशाद, अपूर्व पाल, ताहिर हुसैन, मास्टर सिद्दिक अली, आयशा खान, एहतेशामुर रहमान, मो इस्माइल नेपाली, अभिनव कुमार सिन्हा, हाजी फिरोज असलम, मो शहनवाज, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है