Loading election data...

जेएनएसी : संवेदकों को राजनीतिक दलों की होर्डिंग नहीं लगाने का आदेश

JNAC: Order to sensors not to hold political party's holding

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:24 PM

जमशेदपुर .

लोकसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है. इसे देखते हुए जमशेदपुर अक्षेस ने सभी होर्डिंग संवेदकों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी राजनीतिक दल की होर्डिंग न लगायें. शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में सिटी मैनेजर अनय राज की अध्यक्षता में जमशेदपुर अक्षेस के होर्डिंग संवेदकों की बैठक हुई. बैठक में संवेदकों को आवंटित होर्डिंग स्थल पर निगरानी रखने को कहा गया. किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े होर्डिंग लगा होने पर तत्काल जमशेदपुर अक्षेस को जानकारी देने को कहा है. जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कोई भी राजनीतिक दल बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के कहीं भी होर्डिंग और बैनर नहीं लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले प्रशासन से परमिशन लेना होगा. आम लोग भी बिना अनुमति के अपने घरों पर ऐसे होर्डिंग और बैनर नहीं लगा सकते.

Next Article

Exit mobile version