बस, बोलेरो, सूमो, मार्शल, जाइलो, स्कॉर्पियो, क्वालिस, इनोवा, सफारी से पोलिंग पार्टियां रवाना
जमशेदपुर सीट पर लोकसभा चुनाव कराने के लिए जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में लगभग 800 वाहन जमा हुए. इन वाहनों में बड़ी छोटी मिनी बसें, सामान्य व वातानुकूलित बोलेरो, सूमो, स्कॉर्पियो, क्वालिस, इनोवा, सफारी आदि शामिल है.
जमशेदपुर . जमशेदपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव कराने के लिए जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में लगभग 800 वाहन जमा हुए. इन वाहनों में बड़ी बस और छोटी मिनी बसें, मैक्सी, विंगर, सामान्य व वातानुकूलित बोलेरो, सूमो, मार्शल, जाइलो, स्कॉर्पियो, क्वालिस, इनोवा, सफारी आदि शामिल है. सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए वाहन कोषांग से रवाना होना शुरू हो गयी. इसकी शुरुआत दूरस्थ क्षेत्र के मतदान केंद्रों से हुई. सुबह से ही को ऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज में बने वाहन कोषांग में गहमागहमी का माहौल था. डीसी, डीडीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक कोषांग आकर स्थिति का जायजा लिया. को ऑपरेटिव कॉलेज से निकलने के बाद पोलिंग पार्टियों को इंधन लेने साकची बाजार स्थित पेट्रोल पंप जाना था,लेकिन रास्ते में जाम में फंस गये. धूप और गर्मी की वजह से पोलिंग पार्टियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार की रात 9 बजे तक वाहन कोषांग से 573 वाहनों से पोलिंग पार्टी और सेक्टर मजिस्ट्रेट को रवाना किया गया. देर रात पोलिंग पार्टियों को वाहन कोषांग से बूथ तक भेजने का कार्य जारी रहा. चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पहली बार जहां चुनाव कार्य में लगे सभी वाहनों में जीपीएस लगा था. ताकि इवीएम को ट्रैक किया जा सके. वहीं इस बार पोलिंग पार्टियों को डंपर में नहीं भेजा गया. बिना धर पकड़ के प्रशासन को मिल गयी वाहन लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को इस बार सड़कों पर उतर कर वाहनों को नहीं पकड़ना पड़ा. चुनाव कराने के लिए 272 चार पहिया और 387 बसों सहित फ्लाइंग स्क्वाड, चुनाव ऑब्जर्वर और रिजर्व वाहन सहित लगभग 150 वाहनों की आवश्यकता थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है