कुड़माली भाषा शिक्षक के लिए पद सृजित हो, अन्यथा हुड़का जाम होगा

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 6:21 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

आदिवासी कुड़मी समाज पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा जिला सह संयोजक प्रकाश महतो के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया गया. विरोध-प्रदर्शन के माध्यम से पिछले दिनों झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्राथमिक स्तर पर करवाये गये भाषाई सर्वेक्षण में हुए व्यापक गड़बड़ी को लेकर भारी रोष प्रकट किया गया. प्रकाश महतो ने कहा कि कुड़मी समाज की स्वायत्त कबिलावाची मातृभाषा कुड़माली है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कुड़मी समाज के लोग बहुसंख्यक में हैं, बावजूद इसके भाषाई सर्वेक्षण के बाद कुड़माली भाषा शिक्षक की बहाली शिक्षक की संख्या को शून्य कर दिया गया. भाषाई सर्वेक्षण पूरी तरह से गलत है. ऐसा लगता है भाषाई सर्वेक्षण धरातल में जाकर नहीं, बंद कमरे में किया गया है. उन्होंने कहा कि भाषाई सर्वेक्षण में हुई भूल सुधार को अविलंब दुरुस्त कर सही आंकड़ा को दिखाते हुए कुड़माली भाषा शिक्षकों की बहाली की जाये. केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि भाषाई सर्वेक्षण को जल्द दूर नहीं किया गया, तो कुड़मी समाज के लोग शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में हुड़का जाम करेंगे. इस दौरान आदिवासी कुड़मी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा. जिला शिक्षा अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्रूटि को दूर करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मोहिनी महतो, रंजीत महतो, नेपाल महतो, संजय महतो, अजय महतो, के महतो, सुजीत महतो, उदित महतो, जयप्रकाश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version