9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पश्चिम बंगाल से आलू आना बंद, सीमाएं सील, खुदरा बाजार में 20 से अब हुआ 35-40 रु/किग्रा

पश्चिम बंगाल के व्यवसायी भी आलू लोडिंग नहीं होने दे रहे

घाटशिला/जमशेदपुर

झारखंड में पश्चिम बंगाल से आलू आना बंद हो गया है. पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. घाटशिला के आलू व्यवसायी बापी राउल ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की रात से ही पश्चिम बंगाल से आलू नहीं आ रहा है. सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस विशेष अभियान चला रही है. पश्चिम बंगाल के व्यवसायी भी आलू लोडिंग नहीं होने दे रहे हैं. ऐसे स्टॉक में जो आलू हैं, दो दिनों में उनकी बिक्री हुई है. शनिवार से आलू के मूल्य में वृद्धि होने के आसार है. इधर जमशेदपुर में आलू के दाम 20 रुपये से बढ़कर अचानक 35-40 रुपये प्रति किलो हो गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्यपाल को पत्र के माध्यम से भेजा त्राहिमाम संदेश

इधर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्यपाल को पत्र के माध्यम से त्राहिमाम संदेश भेजा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि जमशेदपुर में तकरीबन रोज 150 टन आलू बंगाल से आता है. जो नहीं आ रहा है. बंगाल सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय अव्यवहारिक एवं असंवेदनशील है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की झारखंड सरकार को इस गंभीर विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से वार्ता कर इसका समाधान निकाले.

बॉर्डर सील होने के कारण नहीं ला पा रहे आलू : व्यवसायी

घाटशिला के होलसेल व्यवसायी बापी राउल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोल्ड स्टोर में दो दिन पूर्व गोल आलू 2300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल बिक्री हुई है. लंबा आलू 2750 रुपये प्रति क्विंटल खरीदनी पड़ रही है. वाहन भाड़ा भी देना पड़ता है. कई जगहों पर बार्डर पर खर्च देना पड़ता है. इसके कारण आलू का दाम बढ़ जाता है. अभी आलू दो दिनों से बॉर्डर सील होने के कारण नहीं ला पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी बंगाल से जो आलू लाते हैं, उससे संपर्क किया. अभी भी आलू की लोडिंग नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें