नमस्ते योजना के तहत जुगसलाई के सफाईकर्मियों को बांटे गये पीपीइ किट

सफाई वाहन के लिए मिलेगी सब्सिडी

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:29 PM

Jamshedpur news.

राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्यक्रम (नमस्ते) के तहत जुगसलाई नगर परिषद के 25 सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण और सुविधाएं प्रदान की गयीं. इसके तहत कर्मचारियों को पीपीइ किट वितरित की गयीं, जिसमें वर्दी, जूते, हेलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, दस्ताने और मास्क जैसे सुरक्षा उपकरण शामिल थे. इसके अतिरिक्त, नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वास्थ्य बीमा कवर और विभिन्न लाभों से जोड़ा जायेगा. जो सफाई कर्मी सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा. मंगलवार को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान, नगर प्रबंधक स्नेहा श्री, राजेंद्र कुमार, स्वच्छता विशेषज्ञ अमृता साक्षी और अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इस आयोजन का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें उचित संसाधन और उपकरण प्रदान करना था, जिससे वे अपने कार्य को सुरक्षित और कुशलतापूर्वक कर सकें.कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जो सफाई मित्र सेप्टिक टैंक सफाई वाहन खरीदना चाहते हैं, उन्हें सब्सिडी के माध्यम से यह वाहन उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version