जमशेदपुर अक्षेस ने पार्किंग की दर में संशोधन करते हुए नया टेंडर जारी किया है. प्रभात खबर ने 14 दिसंबर के अंक में ‘साकची में पार्किंग बंदोबस्ती की दर 14 लाख घटायी तो बिष्टुपुर में नौ लाख की बढ़ोतरी’ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसमें टेंडर की खामियों को उजागर किया गया था. इसके बाद जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने टेंडर दर की समीक्षा की और संशोधित टेंडर बुधवार को जारी किया गया. पूर्व के टेंडर में न्यू कालीमाटी रोड स्थित चहारदीवारी के अंदर पार्किंग स्थल 1 और 2 को अलग-अलग कर टेंडर बोली की न्यूनतम दर 18-18 लाख रुपये तय की गयी थी. जबकि प्रभात खबर ने सवाल उठाया था कि पिछले साल इसी एरिया ( ग्रुप संख्या 1, बसंत टॉकीज के समीप एरिया ) की बंदोबस्ती 50 लाख 10 हजार की उच्चतम बोली लगाकर सेल इंजीनियरिंग ने ली थी. उप नगर आयुक्त ने टेंडर की राशि बढ़ाकर 50 लाख 10 हजार तय की है. इसके अलावा अक्षेस ने बिष्टुपुर वोल्टास चौक से आदित्यपुर जाने वाली सड़क में पीएम मॉल के पहले और पश्चिम सड़क किनारे पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती दर में संशोधन कर 29 लाख से घटाकर 20 लाख लगभग कर दिया. प्रभात खबर ने बिष्टुपुर पार्किंग का मामला भी उठाया था.
32 की जगह 30 ग्रुप में होगा टेंडर
पिछले साल अक्षेस ने साकची और बिष्टुपुर को आठ ग्रुप में बांटकर टेंडर निकला था. 3 करोड़ 47 लाख 90 हजार में सभी आठ पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती एक साल के लिए हुई थी. इस बार जमशेदपुर अक्षेस ने 5 दिसंबर को साकची और बिष्टुपुर एरिया के पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती अब 30 ग्रुप में होगा. पहले जमशेदपुर अक्षेस ने पूर क्षेत्र को 32 ग्रुप में बांटकर टेंडर निकला था.
4 जनवरी को होगा टेंडर, 23 से मिलेगा विपत्र फॉर्म
शहर के पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती अब 4 जनवरी को होगा. जबकि विपत्र फॉर्म की बिक्री 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी. पार्किंग बंदोबस्ती के नियम और शर्त पूर्व की तरह ही रहेंगे. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Also Read: जमशेदपुर : 50 लाख से अधिक कारोबार करनेवालों को एक प्रतिशत करना होगा भुगतान