15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में प्रभात खबर डॉक्टर्स सम्मान समारोह 2024, 26 चिकित्सक हुए सम्मानित

जमशेदपुर में शुक्रवार को प्रभात खबर डॉक्टर्स सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया. इसमें 26 चिकित्सक सम्मानित किए गए.

जमशेदपुर: प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में डॉक्टर्स सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो, बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में शहरवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले 26 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आरजे प्रसून ने किया. इस कार्यक्रम में देव के द्वारा म्यूजिकल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

डॉक्टरों के साथ मारपीट करना गलत, सुरक्षा के नियम बनाने की जरूरत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो ने उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती पर डॉक्टर को भागवान का दूसरा रूप माना जाता है. कोई भी डॉक्टर यह नहीं चाहता है कि उसके मरीज की मौत हो जाये. इसके बाद अगर किसी मरीज की मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट की जाती है, जो गलत है. इनकी सुरक्षा के लिए नियम बनना चाहिए. इसके साथ ही डॉक्टरों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. कोरोना के समय में सभी डॉक्टर अपने परिवार की चिंता नहीं करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हुए थे. सेवा करते हुए कई डॉक्टरों की मौत तक हो गयी. उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी इलाज से संबंधित संसाधन काफी कम हैं. सरकार को चाहिए कि इस पर ध्यान देते हुए संसाधन उपलब्ध कराये, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. यहां डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए नर्सों को ट्रेनिंग देकर उनसे भी काम लिया जा सकता है. वहीं, राज्य में अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खुले, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी डॉक्टर बन सकें. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है. इसको डॉक्टरों के द्वारा ईमानदारी पूर्वक निभाया जा रहा है.

एआइ ने देश के सभी लोगों को बना दिया डॉक्टर
प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि एआइ ने देश के सभी लोगों को डॉक्टर बना दिया है, लेकिन आप लोगों ने इतनी कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करने के साथ हजारों मरीजों को देखने के बाद यह योग्यता हासिल की है. इसको देखते हुए हमारी जिम्मेदारी हो जाती है कि हमलोग आप सभी का सम्मान करें. आज प्रभात खबर वैसे युवा व वैसे डॉक्टर, जो काफी दिनों से मरीजों की सेवा कर रहे हैं, उन सभी को सम्मानित कर रहा है.

सम्मान समारोह की डॉक्टरों ने की सराहना
प्रभात खबर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की. उन लोगों ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा किया गया यह कार्यक्रम हमलोगों के मनोबल को बढ़ाता है. इस तरह का कार्यक्रम होते रहने से हमलोगों को काम करने में काफी बल मिलता है.

इन डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

  1. डॉ प्रभाकर, किडनी रोग विशेषज्ञ
  2. डॉ शबनम कुमारी धीरा, प्रसूति विशेषज्ञ
  3. डॉ आकाश पाणिग्रही, मधुमेह रोग विशेषज्ञ
  4. डॉ महेश हेंब्रम, मनोरोग रोग विशेषज्ञ
  5. डॉ दीपा पटनायक, दंत चिकित्सक
  6. डॉ संजय जौहरी, यूरोलॉजिस्ट
  7. डॉ जीएस बड़ाईक, हड्डी रोग विशेषज्ञ
  8. डॉ सुनीता कुमारी, प्रसूति विशेषज्ञ
  9. डॉ विमलेश कुमार, दंत चिकित्सक
  10. डॉ रंजीत पांडा, जनरल फिजिशियन
  11. डॉ राम कुमार, जनरल फिजिशियन, मधुमेह विशेषज्ञ
  12. डॉ एसएन सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ
  13. डॉ रागिनी सिंह, प्रसूति विशेषज्ञ
  14. डॉ सुभाशीष मुखर्जी, होम्योपैथिक विशेषज्ञ
  15. डॉ राम नरेश राय, हृदय रोग विशेषज्ञ
  16. डॉ आशीष कुमार, कैंसर सर्जन
  17. डॉ कुमार नरेन चंद्र, पेन मैनेजमेंट
  18. डॉ राजीव ठाकुर, चर्म रोग विशेषज्ञ
  19. डॉ अरुण कुमार, न्यूरोलॉजिस्ट
  20. डॉ मनीष डूडिया, आयुर्वेदिक
  21. डॉ राजेश कुमार सिंह, आर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी
  22. डॉ गिताली घोष, प्रसूति विशेषज्ञ
  23. डॉ पूनम मेहता, प्रसूति विशेषज्ञ
  24. डॉ आर कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ
  25. डॉ अमित कुमार, कैंसर विशेषज्ञ
  26. डॉ आइपी मित्तल, सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें