जमशेदपुर : प्रभात खबर ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज को ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है. सामाजिक दृष्टिकोण से प्रभात खबर व उनसे जुड़े लोगों की भूमिका अहम रही है. इस अखबार ने सजग प्रहरी के रूप में समाज के हर क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ा है. कभी ऐसा नहीं लगा कि प्रभात खबर एक अखबार है.
इसके पढ़ने से यह आनंद महसूस होता कि दुनिया की सारी चीजें समेट कर पन्नों में परोस दिया गया है. इसमें सभी विषयों को सजगता, शालीनता व सहृदयता से पेश किया जाता है. समाज का हर वर्ग इससे लाभान्वित होता है. इसका फीचर और संपादकीय पढ़ने लायक होता है. स्थानीय लोगों को अखबार में कॉलम व लेख लिखने के लिए जगह मिलने से झारखंडी कलमकारों को मुकाम व हौसला मिलता है.
मैं पहले दिन से यह अखबार पढ़ रहा हूं. रांची में था तो प्रभात खबर ही पढ़ता था. चक्रधरपुर वर्ष 2005 दिसंबर में आया, तो यहां भी पहले दिन से प्रभात खबर ही पढ़ता हूं. एक दिन यह अखबार नहीं मिलता तो ऐसा महसूस होता है कि कुछ कमी रह गयी है. 25 सालों में प्रभात खबर ने अपनी जिम्मेदारी बहुत खूबी के साथ निभाया है.
posted by : sameer oraon