Prabhat Khabar Special: छह सालों से अटके हुए पूर्वी सिंहभूम के बालू घाटों में से मात्र तीन (जिला स्तर) बालू घाटों की नीलामी पहले चरण में जल्द की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक, जिले में दो श्रेणियों में कुल 12 बालू घाट चिह्नित किये गये हैं. इसमें से नीलामी हो रहे तीन बालू घाटों में एक बालू घाट बहरागोड़ा अंचल के वनकाटा का है. यह छोटा बालू घाट है. सुवर्णरेखा नदी के किनारे यह 4.40 हेक्टेयर में फैला है. जिला खनन विभाग ए-कैटेगरी में रखकर इस घाट की नीलामी की तैयारी की है. ए-कैटेगरी में 10 हेक्टेयर से कम वाले बालू घाटों का रखा गया है.
ए- कैटेगरी में छह बालू घाट सूचीबद्ध
बता दें कि जिला खनन विभाग ने ए-कैटोगरी में जिले में कुल छह बालू घाटों को सूचीबद्ध किया था. इसी तरह नक्सल प्रभावित इलाके गुड़ाबांदा अंचल में सुवर्णरेखा नदी के किनारे कोरैया मोहनपाल नाम से दो अलग-अलग बालू घाट शामिल है. इसमें एक बालू घाट 46.3 हेक्टेयर और दूसरा 34.7 हेक्टेयर में फैला है. गौरतलब हो कि बालू घाटों की नीलामी के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से डीएसआर (डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट) खनन विभाग में भेजी थी. इसमें मानसून से पहले व मानसून के बाद घाटों पर बालू का स्टॉक, वन व पर्यावरण की एनओसी उपलब्ध करा दिया है.
जिले के दो बड़े बालू घाटों की नीलामी का नोटिफिकेशन पहले निकला
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड स्टेट मिनल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने पूर्वी सिंहभूम के दो बालू घाटों का (कोरैया मोहनपाल व सुवर्णरेखा नदीपाल बालू घाट 71.0 हेक्टेयर और डोमजुड़ी व निकाडीहा, नागुसाई बालू घाट 136.0 हेक्टेयर) की नीलामी की इ-टेंडर के माध्यम से आठ दिन पूर्व गत 12 अप्रैल 2023 की है. इसकी विधिवत जानकारी के साथ नियम, शर्त व अहर्ता विभागीय वेबसाइट व एनआइसी पर उपलब्ध है.
Also Read: झारखंड : सरायकेला के संजय गांव में बन रहे अस्पताल के साईट कर्मियों के साथ मारपीट, 10 लाख रुपये लूटे
सबकुछ ठीक रहा, तो अगले दो माह के अंदर बालू का उठाव शुरू होगा
जिले में डीसी की अनुमति मिलने के बाद बालू की नीलामी की प्रक्रिया विभागीय कागजीय कार्रवाई कर पूरी की जायेगी. नीलामी प्रक्रिया झारखंड स्टेट मिनल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की गाइडलाइन पर एजेंसी का चयन अंतिम रूप से होगा. सूत्रों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो अगले दो माह के अंदर जिले में बालू घाटों पर वैध बालू का उठाव शुरू हो सकता है और आम लोगों व सरकारी एजेंसी का सस्ता बालू मिल सकेगा.
कौन से ये हैं दो श्रेणी के तीन बालू घाट
1. बहरागोड़ा स्थित वनकाटा सुवर्णरेखा नदी के किनारे का बालू घाट : 4.40 हेक्टेयर.
2. गुड़ाबांदा स्थित कोरैया मोहनपाल व सुवर्णरेखा नदी के किनारे का बालू घाट : 46.3 हेक्टेयर.
3. गुड़ाबांदा स्थित कोरैया मोहनपाल सुवर्णरेखा नदी के किनारे का बालू घाट : 34.7 हेक्टेयर.