फूलों के रथ पर सवार हो नगर भ्रमण पर निकले प्रभु श्री श्याम, 3000 भक्तों ने उठाया निशान
जमशेदपुर के साकची शिवमंदिर से निकली निशान यात्रा देर रात श्री बैकुंठ धाम जुगसलाई पहुंची. फूलों से सजे रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु पूरे रास्ते भक्तों को दर्शन दे निहाल करते रहे.
फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर श्री श्याम रात्रि मासिक निशान यात्रा समिति के बैनर तले बुधवार की देर शाम गाजे-बाजे के साथ साकची से विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. हजारों की संख्या में भक्त हाथों में निशान लिये व बाबा का गुणगान करते हुए बैकुंठ धाम मंदिर जुगसलाई पहुंचे और बाबा के चरणों में निशान अर्पित किया.
साकची शिव मंदिर से निकली निशान यात्रा
बुधवार देर शाम जमशेदपुर के साकची शिवमंदिर से निकली निशान यात्रा देर रात श्री बैकुंठ धाम जुगसलाई पहुंची. फूलों से सजे रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु पूरे रास्ते भक्तों को दर्शन दे निहाल करते रहे. साथ में नाचते-गाते भक्त चल रहे थे. इस दौरान प्रभु के दर्शन-पूजन को रास्ते भर लोगों की कतार लगी रही.
भक्तों ने की फूलों की वर्षा
यात्रा पहुंचने पर भक्तों ने पूजा-अर्चना कर फूलों की वर्षा की. मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करते हुए आरती भी होती रही. और यात्रा आगे बढ़ती रही. रास्ते भर लोग भक्तों की सेवा में जुटे रहे. इस दौरान शहर का वातावरण श्याम मय हो गया था.
बिष्टुपुर में श्याम प्रभु पर हुई फूलों की बारिश
श्री श्याम रात्रि मासिक निशान यात्रा समिति द्वारा 148वीं विशाल श्री श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया. इसके पहले साकची स्थित शिव मंदिर में पुरोहितों द्वारा निशान की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आरती की गयी. निशान यात्रा के दौरान वाहन पर सवार श्री राणी सती सत्संग समिति के सदस्य लाइव भजनों की प्रस्तुति देते आगे बढ़ रहे थे. सबसे पहली श्रेणी में श्री श्याम प्रभु का रथ था. साकची से यात्रा निकल कर बिष्टुपुर पहुंची. जहां श्याम भक्तों का जोड़दार स्वागत हुआ. पूरे रास्ते भर में श्री श्याम प्रभु पर फूलों की बारिश होती रही.
नृत्य करते आगे-आगे चल रही थी टोली
यात्रा के दौरान नृत्य करते हुए श्याम भक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे. इस बीच श्री जीण माता परिवार, मित्र कांवड़ संघ, शिवा रेसिडेंसी परिवार, श्री श्याम भटली परिवार, अग्रवाल सम्मेलन बिष्टुपुर शाखा, गोयल परिवार बिष्टुपुर, श्री मानव कल्याण सेवा समिति व अन्य संस्था द्वारा श्याम प्रभु के भजन पेश किये.
महिलाएं घर से लेकर पहुंचीं 36 तरह का व्यंजन, प्रभु को लगा भोग
प्रभु खाटू श्याम का भोग लगाने के लिए महिलाएं अपने हाथों से तरह-तरह के पकवान बनाकर मंदिर पहुंचीं. इसके बाद 36 तरह के व्यंजन व पकवानों का भोग लगाया गया. इसमें विशेष रूप से श्याम प्रभु प्रिय चूरमा, दाल का सीरा, लापसी, गोंद का लड्डू, खीर, ग्वार फली, दिलखुसार, घेवर, ग्वार की फली, बाजरे की खिचड़ी, कढ़ी कचोरी, गट्टा को साग आदि शामिल हैं. बाबा को भोग लगाने के बाद अंत में भोग भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटा गया.
मीठे पान लगा भोग
श्याम बाबा के पसंद को ध्यान रखते हुए भक्तों ने बाबा को भोग लगाने के लिये मीठे मसालों से भरपूर मीठे पान का प्रबंध किया था, जो भोग के बाद भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किये गये.
प्रभु के चरणों में अर्पित किया निशान, जमकर हुई आतिशबाजी
देर रात में श्री श्याम प्रभु निशान यात्रा श्री बैकुंठ धाम जुगसलाई पहुंची. जहां भक्तों ने श्याम प्रभु के चरणों में निशान अर्पित किया. इसके बाद जोरदार आतिशबाजी हुई. इसको देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी. इसके बाद भजनों के साथ देर रात तक भक्तों ने फूलों की होली का आनंद लिया.
कार्यक्रम की सफलता में इनका रहा अहम योगदान
कार्यक्रम की सफलता में मुख्य रूप से अनिल मोदी, विमल अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, रतन मेंगोटिया, नितेश अग्रवाल, सुनील खंडेलवाल, मनोज शर्मा, गौरव खंडेलवाल, नितेश अग्रवाल बब्बू, हैप्पी धनुका, विष्णु जगनानी, आशीष तायल, विकी अग्रवाल, पंकज चौधरी, संदीप अग्रवाल, ललित मित्तल, अमित अग्रवाल, अरविंद मोदी, अमित तायल, रोहित खंडेलवाल, मनोज पुरिया अमित संघी, हितेश पारीक, मनीष कसेरा, मनोज मोदी, मोहन अग्रवाल, संदीप बरवालिया एवं सैकड़ों श्याम भक्तों ने योगदान रहा.