स्टेशन रोड गुरुद्वारा में मनाया गया श्री हरकिशनजी का प्रकाश पर्व

पटना में चार सितंबर को निकलेगा शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह की जयंती पर नगर कीर्तन : भगवान-शैलेंद्र सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:37 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में बुधवार को सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकृष्ण साहिब का प्रकाशोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाई जगदीप सिंह कीर्तनी जत्था द्वारा कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया गया. इस दौरान दस्तारबंदी प्रतियोगिता में सफल होने वाले बच्चों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया. इस मौके पर जुगसलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया ने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह, महासचिव जसवंत सिंह जस्सु, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.भगवान सिंह व शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए चार सितंबर को शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह की जयंती पर पटना साहिब में गायघाट से निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने का अनुरोध किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र पाल सिंह, हरदीप सिंह, कमलजीत सिंह, सतपाल सिंह राजू, बलबीर सिंह, निंदर सिंह, रोमी सिंह, हरजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, रघुवीर सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, जरनैल सिंह, अमृतपाल सिंह समापन के बाद गुरु का अटूट लंगर संगत में बरताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version