Loading election data...

योग बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए प्रणव ने किये आसन

योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कदमा के रहने वाले प्रणव नाहा ने मंगलवार को तरुण संघ में योग प्रदर्शन किये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:56 PM

जमशेदपुर. योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कदमा के रहने वाले प्रणव नाहा ने मंगलवार को तरुण संघ में योग प्रदर्शन किये. मौके पर योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड के पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने प्रत्येक मुद्राओं का समय नोट किया. प्रणव नाहा ने बताया कि वह विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रकार के आसानों का प्रदर्शन योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा निर्धारित समय तक कर रहे हैं. 1987 में पहली बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाले प्रणव नाहा का नाम अगर योगा बुक का रिकॉर्ड में दर्ज होता है, तो वह आगे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे. यह विश्व रिकॉर्ड क्वालिफाइंग राउंड था. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनारी तरुण संघ के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version