प्रणव नाहा को मिला योग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब
जमशेदपुर. कदमा के रहने वाले योग गुरु प्रणव नाहा को योग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला. गुरुवार को प्रणव नाहा को सोनारी तरुण संघ में
जमशेदपुर. कदमा के रहने वाले योग गुरु प्रणव नाहा को योग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला. गुरुवार को प्रणव नाहा को सोनारी तरुण संघ में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रणव नाहा ने योग के सबसे कठिन मुद्रा तोलांगुलासन करके यह रिकॉर्ड स्थापित किया है. 1987 में पहली बार राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप जीतने वाले प्रणव नाहा को पश्चिम बंगाल में योग रत्न जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. योग शिक्षक प्रणव नाहा तरुण संघ सोनारी व विश्वजीत मणिमेला में पिछले 25 वर्षों से लोगों को योग सीखा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है