जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से धालमूभमगढ़ स्थित नरसिंहगढ़ हाई स्कूल में 17वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. गुरुवार को करनडीह ब्लॉक व घाटशिला बी के बीच मैच खेला गया. इसमें करनडीह ब्लॉक टीम 153 रनों सी विजयी रही. जीत के हीरो लेफ्टआर्म स्पिनर प्रवीण पटेल रहे. उन्होंने हैट्रिक सहित कुल छह विकेट अपने नाम किये. करनडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 240 रन बनाए. इसमें युवराज ने 56 गेंदों पर 3 छक्के 8 चौके की मदद से 70 रन बनाये. ऋतिक गौड़ ने 45 गेंदों पर 2 छक्के और सात चौके की मदद से 50 रन एवं चितरंजन प्रधान ने 39 गेंद पर एक छक्का और 6 चौका की मदद से 46 रन बनाए. जवाब में घाटशिला बी की टीम 15.3 ओवर में मात्र 87 रन पर सिमट गयी. करनडीह की ओर से प्रवीण के अलावा राजू ने तीन विकेट लिये. मैच का मैन ऑफ द मैच प्रवीण पटेल को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है