खराब रोशनी के कारण प्रीमियर डिवीजन का सेमीफाइनल मैच रूका
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स और जमशेदपुर रिजर्व टीम के बीच सोमवार को सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में प्रीमियर डिवीजन लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया.
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स और जमशेदपुर रिजर्व टीम के बीच सोमवार को सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में प्रीमियर डिवीजन लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस बेहत रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें खराब रोशनी के कारण मैच रोके जाने तक 1-1 गोल की बराबरी पर रही. बुधवार को सुबह नौ बजे से इस मैच के बचा हुआ 27 मिनट का खेल जायेगा. इस मैच में टाटा मोटर्स के गोलकीपर विश्वनाथ मार्डी ने अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित किया. मैच के दौरान विश्ववनाथ ने जेएफसी रिजर्व के कुल 6 आक्रमण को विफल किया. इस मैच की विजेता टीम प्रीमियर डिवीजन लीग के फाइनल में टाटा स्टील से भिड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है