Loading election data...

जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से एडमिशन की तैयारी, NEP 2020 लागू होने के बाद बड़ा बदलाव

जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए सितंबर के अंतिम सप्ताह से आवेदन मिलेगा. इस बार शहर के कई प्राइवेट स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के इंट्री प्वाइंट में बदलाव किया जा रहा है. कई स्कूल में नये सत्र से एलकेजी की बजाय नर्सरी में दाखिला होगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2023 9:41 AM

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण. शहर के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए सितंबर के अंतिम सप्ताह से आवेदन मिलेगा. इस बार शहर के कई प्राइवेट स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के इंट्री प्वाइंट में बदलाव किया जा रहा है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) से संबद्धता प्राप्त लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, जेएच तारापोर धातकीडीह व तारापोर स्कूल एग्रिको में नये सत्र से एलकेजी की बजाय नर्सरी में दाखिला होगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. कई स्कूलों में इसके लिए बाकायदा अलग क्लास रूम का निर्माण भी किया गया है. नर्सरी से लेकर दूसरी क्लास तक के सेक्शन अलग कर दिया गया है. नयी शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन स्टेज को लेकर नेशनल फ्रेमवर्क के तहत एनसीइआरटी ने पूरा पाठ्यक्रम और कोर्स तैयार किया है. पांच वर्षीय फाउंडेशन स्टेज शुरू करने को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिए गये हैं. नए सत्र से स्कूल में नयी शिक्षा नीति की गाइडलाइन के तहत कक्षाएं संचालित होंगी. इसमें नर्सरी से कक्षा दूसरी तक की पढ़ाई का अब तक का परंपरागत तरीका बदल जायेगा.

Also Read: जमशेदपुर : जमीन विवाद में आत्मदाह का प्रयास करने वाले रेलकर्मी की मौत, पत्नी ने दर्ज करायी शिकायत

3 साल उम्र तक के बच्चों का प्रवेश

सत्र 2024 में नर्सरी नामांकन प्रक्रिया को बदल दिया जायेगा. नर्सरी में तीन साल तक के बच्चों का नामांकन होगा. सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के स्कूलों में अब तक साढ़े तीन से साढ़े चार तक के उम्र के बच्चों का ही नामांकन होता है. अब इसे तीन साल कर दिया गया है.

चार हिस्से में चलेंगी कक्षाएं

नयी शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा को चार हिस्सों में बांटा गया है. पहला नर्सरी से दूसरी कक्षा तक है. वहीं दूसरा स्टेज तीसरी से पांचवीं तक होगा. इसमें बच्चे की उम्र आठ से 11 साल तक होगी. तीसरा स्टेज छठी से आठवीं तक का होगा. चौथा स्टेज नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं का होगा.

Next Article

Exit mobile version