Jamshedpur news.
कपाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के अलावा पुलिस की तत्परता को बढ़ाने के लिए एक थाना भवन और टीओपी बनाने की तैयारी है. इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने इसके लिए कपाली ओपी प्रभारी और सीओ को स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि कपाली क्षेत्र में आबादी बढ़ रही है. इसके अलावा ओपी का क्षेत्र भी काफी बड़ा है. ऐसे में किसी तरह की घटना या वारदात होने पर पुलिस को पहुंचने में समय लगता है. इसके अलावा डोबो रोड में छिनतई व लूट की वारदात बढ़ती जा रही है. ऐसे में अपराध पर नियंत्रण के अलावा डोबो रोड में सड़क हादसा पर लगाम लगाने के लिए टीओपी बनाया जाना है, जहां पुलिस अधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा वर्तमान में कपाली ओपी का भवन काफी छोटे जगह पर है. मालखाना का सामान दूसरे के स्थल पर रखा जा रहा है. इस कारण कपाली ओपी के लिए सरकारी स्थल की तलाश की जा रही है, जहां थाना भवन के साथ बैरक और मालखाना रखने की भी व्यवस्था की जा सके. सरायकेला के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि कपाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए एक टीओपी डोबो रोड में बनाया जाना है. इसके अलावा नया थाना भवन भी बनाया जाना है. इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है