अपराधियों का वेरिफिकेशन कर हर दिन का रिपोर्ट तैयार करे : एसएसपी
अपराधियों का वेरिफिकेशन कर हर दिन का रिपोर्ट तैयार करे : एसएसपी
फोटो- 30 क्राइम मीटिंग वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : शहर के अपराधियों का वेरिफिकेशन करे. हर थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के दागियों की सूची तैयार कर उनका वेरिफिकेशन करे. कितने लोग जेल में है और कितने बाहर है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट बनाये. अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखे. उक्त आदेश सोमवार को क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को दिया. सोमवार को उपायुक्त के सभागार में मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसएसपी ने अगस्त माह में हुई अपराध की समीक्षा किये. इसमें कांड का उद्धभेदन पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि हाल में दुर्गा पूजा का त्योहार होने वाला है. इस मौके पर पाकेटमारी और चोरी की घटना न हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारी सक्रिय होकर काम करे. भीड़-भाड़ और बाजार वाली जगहों पर चौकसी बढ़ाये. पूजा के दौरान दागियों पर भी नजर बनाये रखे. थाना क्षेत्र में जितने भी पूजा का आयोजन हो रहा है उसका फिल्ड रिपोर्ट तैयार करे. सभी पंडाल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ले. वहीं एसएसपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी बूथ और चुनाव से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी. साथ ही चुनाव से संबंधित तैयारी करने को लेकर टास्क दिया गया. क्राइम मीटिंग में जिला के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है