राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिखायी इन तीन ट्रेनों को हरी झंडी, जानें पूरा टाइम टेबल

दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, 18049 शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रात 11.05 बजे शालीमार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी.

By Sameer Oraon | November 21, 2023 12:25 PM
an image

जमशेदपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र बादामपहाड़ से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. मंगलवार सुबह 10 बजे उन्होंने 3 ट्रेनों को हरी झंडी दखाकर रवाना की. जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी गयी है उसमें बादामपहाड़-शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू पैसेंजर और बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस शामिल है.

इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, 18049 शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रात 11.05 बजे शालीमार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बारीपदा पहुंचीं, राज्यपाल रघुवर दास ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

वापसी में, 18050 बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रात 10 बजे बादामपहाड़ से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सांतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, टाटानगर, बहलदा रोड, औंलाजोरी और रायरंगपुर स्टेशनों पर रुकेगी. यह बंगाल और ओडिशा के बीच पहली एक्सप्रेस ट्रेन होगी.

Exit mobile version