झारखंड : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 500 स्कूली बच्चों के साथ एसी ट्रेन से 32 किमी करेंगी सफर

राष्ट्रपति अपनी स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन की बजाय एसी ट्रेन में सफर करेंगी, जो एक इतिहास होगा. अब तक बादामपहाड़ से टाटानगर तक लोकल ट्रेन चलती रही है, लेकिन अब पहली बार बादामपहाड़ से हावड़ा के बीच मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 9:31 AM

जमशेदपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से पहली बार हावड़ा से राउरकेला के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण करेंगी. राष्ट्रपति के तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे ओडिशा में दो दिन रहेंगी. इस दौरान बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगी. 1932 के (करीब 91 साल ) बाद नयी ट्रेन की शुरुआत वहां से होने वाली है. बादामपहाड़ स्टेशन से हावड़ा तक जाने वाली ट्रेन में राष्ट्रपति खुद सफर भी करेंगी और रायरंगपुर तक जायेंगी. उनके साथ 500 स्कूली बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और 300 रेलकर्मी व भारत स्काउट्स- गाइड्स के सदस्य सफर करेंगे. एसी 1 कोच में वह 32 किलोमीटर सफर करेंगी.

राष्ट्रपति अपनी स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन की बजाय एसी ट्रेन में सफर करेंगी, जो एक इतिहास होगा. अब तक बादामपहाड़ से टाटानगर तक लोकल ट्रेन चलती रही है, लेकिन अब पहली बार बादामपहाड़ से हावड़ा के बीच मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. वह यहां से एक लोकल ट्रेन की भी शुरुआत करेंगी, जो उनके पैतृक गांव रायरंगपुर से लेकर उनकी ससुराल बादामपहाड़ को जोड़ेगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन आभा सिन्हा भी साथ होंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अधीन यह कार्य हो रहा है, जिसको लेकर पूरे डिवीजन के अधिकारी लगे हुए हैं.

Also Read: अमृत भारत योजना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 नवंबर को आएंगी रायरंगपुर, तीन ट्रेनों को दिखाएंगी हरी झंडी
इन ट्रेनों को दिखायेंगी हरी झंडी

1. शालीमार- बादामपहाड़ -शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन :

यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. हर शनिवार को रात 11.05 बजे शालीमार से खुलेगी और संतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम होते हुए घाटशिला रात 1.33 बजे पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुक कर टाटानगर के लिए रवाना होगी. टाटानगर में यह रात 2.50 बजे पहुंचेगी और बहालदा रोड, अंलाजोरी और रायरंगपुर रुकते हुए बादामपहाड़ सुबह 5.40 बजे पहुंचेगी. बादामपहाड़ से यह रविवार को रात 9.30 बजे खुलेगी और रायरंगपुर, अंलाजोरी, बहलदा रोड होते हुए टाटानगर रात 12.05 बजे पहुंचेगी. यहां करीब 50 मिनट का ठहराव होगा. इसके बाद यह ट्रेन घाटशिला रात 1.41 बजे पहुंचेगी और फिर दो मिनट रुक कर झाड़ग्राम के लिए रवाना हो जायेगी. इसके बाद खड़गपुर और संतरागाछी रुकते हुए शालीमार सुबह पांच बजे पहुंचेगी.

2. बादामपहाड़ -राउरकेला एक्सप्रेस :

यह ट्रेन भी साप्ताहिक है. यह रविवार को बादामपहाड़ से सुबह 6.10 बजे खुलेगी और रायरंगपुर, अनलाजोरी, बहलदा रोड होते हुए टाटानगर सुबह 8.35 बजे पहुंचेगी, जहां पांच मिनट का ठहराव होगा. इसके बाद यह ट्रेन सीनी सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी, जहां दो मिनट रुकेगी. राजखरसावां सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी, चक्रधरपुर सुबह 9.50 बजे, गोइलकेरा सुबह 10.20 बजे, मनोहरपुर सुबह 10.52 बजे और राउरकेला सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी. रविवार को ही यह ट्रेन राउरकेला से दोपहर 2.20 बजे खुलेगी. मनोहरपुर दोपहर 2.50 बजे, गोइलकेरा 3.22 बजे, चक्रधरपुर 3.50 बजे, राजखरसावां शाम 4.10 बजे, सीनी शाम 4.26 बजे और टाटानगर शाम 5 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट रुकने के बाद यह बहलदा रोड, अनलाजोरी, रायरंगपुर होते हुए बादामपहाड़ रविवार शाम 7.25 बजे पहुंचेगी.

3. राउरकेला- टाटानगर के बीच मेमू ट्रेन :

यह ट्रेन रविवार को छोड़कर शेष सभी दिन चलेगी. राउरकेला से सुबह 4.50 बजे खुलेगी और बिसरा होते हुए मनोहरपुर सुबह 5.33 बजे, चक्रधरपुर 7.10 बजे और सीनी सुबह 8.10 बजे पहुंचेगी. इसका ठहराव आदित्यपुर में दिया गया है, जहां 8.35 बजे पहुंचेगी. टाटानगर में यह ट्रेन सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी. टाटानगर से दोपहर 3.25 बजे खुलेगी और आदित्यपुर दोपहर 3.35 बजे, सीनी 3.57 बजे, चक्रधरपुर शाम 5 बजे, मनोहरपुर 6.18 बजे और बिसरा होते हुए यह ट्रेन राउरकेला शाम 7.35 बजे पहुंचेगी.

4. टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच मेमू ट्रेन :

यह ट्रेन रविवार को छोड़कर शेष छह दिन चलेगी. टाटानगर से यह ट्रेन सुबह 9.55 बजे खुलेगी और हलुदपुकुल (हल्दीपोखर) सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन अनलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा, चनावा और बादामपहाड़ पहुंचेगी. बादामपहाड़ से 12.45 बजे खुलेगी और फिर टाटानगर दिन के 3.20 बजे पहुंचेगी.

जमशेदपुर से भेजी गयीं चारपाई, बेड और कुर्सियां

राष्ट्रपति अपने गांव आ रही हैं. लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. जमशेदपुर से कुर्सियां, चारपाई और बेड भेजा गया है. लेकिन, राष्ट्रपति रायरंगपुर स्थित अपने घर में ही रुकेंगी. वहीं खाना खायेंगी, जहां उनके भाई और भाभी ने खास इंतजाम किये हैं.

Next Article

Exit mobile version