Jamshedpur news. को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट, पदाधिकारी, प्रेस प्रतिनिधियों के वाहनों को मिलेगा प्रवेश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:54 PM

राजनीतिक कार्यकर्ताओं का वाहन रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस से आगे नहीं जायेगा

Jamshedpur news.

को-ऑपरेटिव परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल द्वारा 23 नवंबर को मतगणना दिवस को लेकर प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में गुरुवार को आवश्यक निर्देश जारी किये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बगैर वैध पास के किसी भी प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट व काउंटिंग एजेंट तथा पदाधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि, आवश्यक सेवाओं के कर्मी को को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं काउंटिंग एजेंट को निर्गत पास के अलावा फॉर्म 18 भी दिखाना होगा, तभी मतगणना हॉल के अंदर इंट्री मिलेगी. ब्रीफिंग में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन पार्किंग के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

कॉलेज परिसर के अंदर किन्हें मिलेगा प्रवेश

प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट, पदाधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि का वाहन कॉलेज परिसर में तथा कार्यकर्ताओं के वाहन की पार्किंग सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के बाहर होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ब्रीफिंग में उपस्थित राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधि को बताया कि प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग ऑब्जर्वर, जिला के पदाधिकारी, सुपरवाइजर एसिस्टेंट, प्रेस प्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग कॉलेज परिसर स्थित ग्राउंड में होगी. वहीं राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अपना वाहन रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से आगे ले जाने की अनुमति नहीं होगी. कार्यकर्ता अपना वाहन सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के बाहर पार्क करेंगे तथा पैदल जिला खनन कार्यालय तक ही जा सकेंगे, कार्यकर्ताओं को कॉलेज परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.एसएसपी ने कहा कि मतगणना को लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. त्रिस्तरीय सुरक्षा के पहले लेयर में जिला बल, दूसरे लेयर में जैप के जवान तथा तीसरे लेयर में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जिला के कुछेक पदाधिकारी को फोन के साथ प्रवेश की अनुमति होगी तथा मीडिया कोषांग (लाइब्रेरी) तक प्रेस के प्रतिनिधि कैमरा व फोन लेकर जा सकेंगे.इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version