आजाद मार्केट की समस्याएं जल्द होगी दूर : सरयू राय

विधायक सरयू राय ने सोमवार की शाम आजाद मार्केट का भ्रमण किया. उन्होंने बाजार की समस्याओं की जानकारी ली और निदान का आश्वासन दिया. दुकानदारों ने बरसात का पानी निकलने की समस्या बतायी व नाली निर्माण की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 8:41 PM

3 से 7 जुलाई तक चलने वाले श्री लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए बांटा आमंत्रण पत्र

जमशेदपुर :

विधायक सरयू राय ने सोमवार की शाम आजाद मार्केट का भ्रमण किया. उन्होंने बाजार की समस्याओं की जानकारी ली और निदान का आश्वासन दिया. दुकानदारों ने बरसात का पानी निकलने की समस्या बतायी व नाली निर्माण की मांग की. बिजली कटौती की भी बात उठी. उन्होंने वृद्धा पेंशन फॉर्म भी वितरित किया. श्री राय ने केबल टाउन में तीन से सात जुलाई तक होने वाले श्री लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रण पत्र भी दिया. मौके पर इंद्रजीत सिंह, महेश तिवारी, अभय सिंह, राम बिलास सिंह, सुधीर सिंह, मंजू सिंह, विकास गुप्ता, कन्हैया कुमार, मनमीत सिंह, गजेंद्र कुमार, बाजार समिति के श्रीकांत राय समेत कई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version