11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में बर्मामाइंस का युवक बेहोश, स्थिति गंभीर

रांची में उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती के लिए आयोजित की गयी दौड़ में बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती कंचन निवासी मुरामुल्ला सुरैया उर्फ बाला ( उम्र 21) की तबीयत बिगड़ जाने पर रांची रिम्स में भर्ती कराया गया है.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर . रांची में उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती के लिए आयोजित की गयी दौड़ में बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती कंचन निवासी मुरामुल्ला सुरैया उर्फ बाला ( उम्र 21) की तबीयत बिगड़ जाने पर रांची रिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बर्मामाइंस से एक दर्जन से ज्यादा युवक 11 सितंबर की रात रांची में उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती में भाग लेने रांची गये थे. 12 सितंबर को मुरामुल्ला सुरैया उर्फ बाला भी रांची गये थे. गुरुवार सुबह 7:30 बजे शारीरिक योग्यता परीक्षा के तहत दौड़ में शामिल हुए और 52 मिनट में रनिंग पूरा किया. उसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद इलाज के लिए उसे रांची रिम्स भेज ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि मुरामुल्ला की हालात बहुत गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए सीटी स्कैन करना होगा. इस दौरान अप्रिय घटना घट सकती है. स्थानीय युवकों ने बताया कि मुरामुल्ला किसी तरह का नशा नहीं करता था. हर दिन वह बर्मामाइंस में प्रैक्टिस करता था. तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था. परिवार के पालन- पोषण की अहम जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी. उसके पिता गुदरी की सिलाई का काम करते है. उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए टाल दिया था. जिसके बाद मंगलवार (10 सितंबर) से फिर परीक्षा शुरू हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें