Jamshedpur News : हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है हिंदी : डॉ संजीव

स्वामी विवेकानंद कॉलेज में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:10 AM

गालूडीह.

स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालबनी में शुक्रवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बीएड संकाय के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इसमें काव्य पाठ, साहित्यिक सफर, आदर्श वार्तालाप, आशु भाषण प्रतियोगिता शामिल था. शुभारंभ महाविद्यालय के प्राध्यापक ने किया. मौके पर प्राध्यापक संजीव तिवारी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु कहलायेगा. हिंदी बोलने वाले भी श्रेष्ठ विद्वान कहलायेंगे. हिंदी हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. इसे अधिक से अधिक प्रयोग में लायें. विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के काव्य पाठ किया. विद्यार्थियों ने मुहावरों के माध्यम से आपस में आदर्श वार्तालाप कर कार्यक्रम को रोचक बनाया. विद्यार्थियों ने हिंदी को जन-जन की भाषा कहते हुए इसे आत्मसात करने की जरूरत बताया. अंग्रेजी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि आधुनिक दुनिया में हिंदी गुमनाम हो गयी है और अंग्रेजी का बोलबाला है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. अपनी मातृभाषा को सम्मान दें और हिंदी को पूरे विश्व में पहचान दिलाने का काम करें. अंत में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कवियों और लेखकों की जीवनी प्रस्तुत किया. इसमें मुंशी प्रेमचंद, सुभद्रा कुमारी चौहान, रविंद्र नाथ टैगोर, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, जैनेंद्र कुमार, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन शामिल हैं. संचालन प्राध्यापक संजीव तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन हिंदी प्राध्यापिका अंजू कुमारी ने किया. मौके पर अनूप ठाकुर, अमित जाना, प्राध्यापिका डॉ मंजू प्रमाणिक, अपर्णा भगत, प्रियंका कुमारी, मानसी सामंत, दीपशिखा कुमारी समेत महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version