अर्पण का रक्तदान शिविर 23 को, जरूरतमंदों को 24 घंटे रक्त उपलब्ध कराने का वादा

अर्पण परिवार अनवरत सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते रहें : काले

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 7:53 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

भीषण गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सामाजिक संस्था अर्पण ने 23 जून को वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला किया है. साकची रेड क्रॉस भवन में रविवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं व आगंतुकों का स्वागत किया जायेगा. उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा प्रदान किया जायेगा. साकची स्थित होटल में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अर्पण के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि संगठन ने विगत आठ वर्षों में 6083 यूनिट रक्त का संग्रह किया है. उनकी संस्था का उद्देश्य है कि शहर का कोई भी जरूरतमंद रक्त को लेकर परेशान नहीं हों. शहर के किसी भी जरूरतमंद को 24 घंटे में किसी भी वक्त रक्त की जरूरत पड़ेगी, तो वहां अर्पण के स्वयंसेवक खड़े मिलेंगे. संस्था द्वारा शिविर के अलावा समय-समय पर ऑन कॉल भी जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए डोनर उपलब्ध कराये जाते हैं. रक्तदान शिविर में सबसे अधिक प्रथम बार रक्तदान करने वाले नौजवानों की संख्या सर्वाधिक होती है. अर्पण द्वारा रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने के वास्ते कार्यशाला का आयोजन कर इसके महत्व की जानकारी दी जाती है. संवाददाता सम्मेलन में जुगून पांडे, पप्पू राव, बंटी सिंह, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, कौशिक प्रसाद, शेखर मुखी, दीपक सिंह, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, धीरज चौधरी, अमित पाठक, सरबजीत सिंह टोबी, सौरव चटर्जी, मनु ढोके, सूरज चौबे, विक्की तारवे, अजीत प्रसाद, रामा राव, राज सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version