जेम्को मैदान में पेड़ का काटने का विरोध, हंगामा
टेल्को थानांतर्गत जेम्को मैदान में विगत 40 वर्ष पुराने करीब 40 पेड़ों को जड़ से काटकर गिरा दिया गया. स्थानीयोंं ने इसे लेकर हंगामा किया व काम को बंद करा दिया.
जमशेदपुर. टेल्को थानांतर्गत जेम्को मैदान में विगत 40 वर्ष पुराने करीब 40 पेड़ों को जड़ से काटकर गिरा दिया गया. स्थानीयोंं ने इसे लेकर हंगामा किया व काम को बंद करा दिया.काम बंद होने की सूचना पाकर कंपनी प्रबंधन की टीम पहुंची. लोगों ने कहा कि पेड़ काटने से पहले वन विभाग की लिखित इजाजत दिखाइए तब पेड़ों को काटिये अन्यथा छोड़ दीजिए. कंपनी प्रबंधन पेड़ इसलिए काट रही है क्योंकि इसको मेन रोड बनाना है. वहां उपस्थित महिला ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी में यहां सिर्फ एक ही खेल मैदान है, जो टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा इसकी घेराबंदी की जा रही है. उन्होंने कहा कि वन विभाग का परमिशन दिखाइए अन्यथा पेड़ों को काटना बंद कीजिए. इसके बाद काम को तत्काल बंद किया गया. इस बारे में प्रबंधन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है