पाकुड़ में आदिवासी छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध, भाजपा ने फूंका हेमंत सोरेन का पुतला

पाकुड़ जिले के केएम कॉलेज आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास में छात्रों की बर्बरतापूर्ण पिटाई को लेकर भाजपा हेमंत सरकार पर हमलावर हो गयी है. छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीनानंद सिरका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:22 PM

भाजपा एसटी मोर्चा ने साकची में मुख्यमंत्री के खिलाफ जताया आक्रोश

सरकार के विरोध में कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

जमशेदपुर :

पाकुड़ जिले के केएम कॉलेज आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास में छात्रों की बर्बरतापूर्ण पिटाई को लेकर भाजपा हेमंत सरकार पर हमलावर हो गयी है. छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीनानंद सिरका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. साकची स्थित बंगाल क्लब गोलचक्कर के समीप पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सरकार के तानाशाही रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीनानंद सिरका ने कहा कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आदिवासियों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. आदिवासी छात्र को बिना किसी कारण रात के अंधेरे में पीटा गया है और अब उन्हें झूठे केस में फंसाने की साजिश की जा रही है. इस दौरान उपेंद्र नाथ सरदार, काजू शांडिल, रमेश बस्के, रमेश नाग, विजय गोंड समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version