13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरबनी में प्रस्तावित कचरा प्लांट का विरोध, JNC ऑफिस में ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रस्तावित स्थल पर लगाया जनता कर्फ्यू

Jharkhand news, Jamshedpur news, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोविंदपुर के खैरबनी गांव स्थित सामूटोला में 40 एकड़ पर प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (कचरा प्लांट) के विरोध में शुक्रवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी कार्यालय) के बाहर सामूटोला के ग्रामीणों ने ढोल व नगाड़ा के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खैरबनी में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण रद्द करो, शहर का कचरा शहर में, गांव का कचरा गांव में आदि नारेबाजी की.

Jharkhand news, Jamshedpur news, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोविंदपुर के खैरबनी गांव स्थित सामूटोला में 40 एकड़ पर प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (कचरा प्लांट) के विरोध में शुक्रवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी कार्यालय) के बाहर सामूटोला के ग्रामीणों ने ढोल व नगाड़ा के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खैरबनी में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण रद्द करो, शहर का कचरा शहर में, गांव का कचरा गांव में आदि नारेबाजी की.

प्रदर्शन के उपरांत खैरबनी सामूटोला ग्राम प्रधान दीपू मेलगांडी, डेमका सोय, कुमार चंद्र मार्डी, संग्राम हेंब्रम, बेबी मेलगांडी, केली मेलगांडी, राकेश हेंब्रम, सुखलाल हेंब्रम, राजेश, लालमुनि हेंब्रम, कृष्णा लोहार, मंगल मेलगांडी, सुधीर के नेतृत्व में JNC के विशेष पदाधिकारी को डीसी के नाम ज्ञापन सौंप खैरबनी में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को रद्द करने की मांग की.

प्रदर्शनकारी रैली निकाल ढोल, नगाड़ा के साथ JNC कार्यालय पहुंचे थे. प्रदर्शन में काफी संख्या में स्थानीय महिला व पुरुष मौजूद थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डेमका सोय व मदन मोहन ने संयुक्त रूप से कहा कि ग्रामसभा के बिना अनुमति के कोई भी सरकारी पदाधिकारी प्रस्तावित स्थल पर नहीं आयेंगे. यहां जनता कर्फ्यू लगा दिया गया है. सरकारी अधिकारियों के बिना अनुमति के आने पर उनका सेंदरा किया जायेगा.

Also Read: गैस सिलिंडर की बुकिंग व डिलीवरी के झंझट से कोडरमा के लोगों को जल्द मिलेगी मुक्ति, पाइपलाइन से घरों तक होगी आपूर्ति

बता दें कि जिला प्रशासन ने फिर से कचरा प्लांट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. JNC की ओर से कुछ अधिकारी व कर्मचारियों ने पिछले दिनों बिना ग्रामसभा को सूचना दिये क्षेत्र का अवलोकन करने आये थे. ग्रामीणों ने ग्रामसभा के प्रमुख को सूचना दिये बिना उनके इस स्थल निरीक्षण पर आपत्ति जतायी थी.

मालूम हो कि करीब 7 साल पहले भी यहां कचरा प्लांट बनाने की जबरन कोशिश हुई थी. घेराबंदी करने की कोशिश की गयी थी. उस समय से लगातार ग्रामसभा के नेतृत्व में इसके विरोध में आंदोलन चल रहा है. जेएनएसी और प्रशासन पूरी तरह अवगत है कि इस क्षेत्र के लोग अपने सार्वजनिक भूमि पर किसी भी हाल में कचरा प्लांट नहीं बनने देना चाहते हैं.

यह क्षेत्र ग्राम वन के रूप में विकसित किया जा रहा है. पांचवीं अनुसूची के इस क्षेत्र में पेसा के तहत ग्रामसभा द्वारा पारित योजना के मुताबिक ग्रामसभा की सहमति से ही कोई परियोजना बनायी जा सकती है. गांव की सार्वजनिक गैरमजरूआ जमीन, ग्रामसमा सामुदायिक संपत्ति है. उसके नियंत्रण और संरक्षण की शक्ति ग्रामसभा में निहित है.

Also Read: Jharkhand News: झरिया में शौच कर रही महिला हुई जमींदोज, काम छोड़कर भागे बीसीसीएल के कर्मचारी

JNC एक शहरी निकाय है. कचरा प्लांट की योजना शहरी क्षेत्र के लिए शहरी योजना है. ग्रामीण क्षेत्र में शहरी योजना क्रियान्वित करना अनुचित और अवैध है. ग्रामसभा के जनमत तथा ग्रामसभा के संवैधानिक शक्तियों का उल्लंघन है. इसको देखते हुए खैरबनी के सामूटोला में कचरा प्लांट बनाने की योजना को रद्द किया जाये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें