परसुडीह : छोलागोड़ा के ग्रामीणों ने परसुडीह थाना का किया घेराव, नारेबाजी
परसुडीह : अभिषेक हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना का घेराव, नारेबाजी
अभिषेक हत्याकांड
फोटो- सूरजन सिंह
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर :
परसुडीह के छोलागोड़ा के राशन दुकानदार अभिषेक हेम्ब्रम की गोली मार कर हत्या मामले में अभिषेक के परिजन और ग्रामिणों ने सोमवार को हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परसुडीह थाना का घेराव किया. लोगों ने थाना के सामने सड़क जाम करने का प्रयास किया. पोस्टर बैनर के साथ थाना का घेराव करने ग्रामीण पहुंचे थे. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर नारेबाजी भी की. सूचना पर डीएसपी विधि व्यवस्था तौकिर आलम दल बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. डीएसपी तौकिर आलम ने मृतक की पत्नी और ग्राम प्रधान को आश्वासन दिया कि अपराधियों के बारे में जानकारी मिल गयी है. जल्द ही उन सभी को गिरफ्तारी होगी. ग्राम प्रधान बुधराम हेंब्रम ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि हत्यारों ने घर में प्रवेश कर गोली मार कर हत्या की है. हत्यारों के नाम के बारे में भी पुलिस को पूरी जानकारी उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ रही है. हत्या करने के बाद रौशन और भोला खुलेआम घूम रहे है. उन लोगों ने ओडिशा में भी कोई घटना को अंजाम दिया है. ग्राम प्रधान बुधराम हेंब्रम ने डीएसपी को बताया कि छोलागोड़ा में हत्याकांड की घटना होने के कारण गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी की घटना गांव में हो सकती है. गौरतलब है कि 14 नवंबर को अभिषेक हेम्ब्रम की हत्या रोशन, भोला और अन्य ने घर में घूस कर की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है