15 दिनों में करनडीह चौक को जाम मुक्त करने की नहीं हुई पहल तो करेंगे आंदोलन : कांग्रेस
टाटा-हाता मेन रोड स्थित करनडीह चौक पर हर दिन जाम लगता है. जाम के दौरान मेन रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. लोगों को जाम से निकलने में घंटों लग जाते हैं.
जमशेदपुर :
टाटा-हाता मेन रोड स्थित करनडीह चौक पर हर दिन जाम लगता है. जाम के दौरान मेन रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. लोगों को जाम से निकलने में घंटों लग जाते हैं. कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन से जाम की इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. करनडीह में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव भरत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन 15 दिनों के अंदर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोई वैकल्पिक उपाय निकाले. अन्यथा 15 दिनों के बाद पार्टी की ओर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में जिला कांग्रेस महासचिव भरत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, राजेश वर्णवाल समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है