Jamshedpur News.
बिरसा सेना व झारखंड जनतांत्रिक महासभा के बैनर तले रैयती परिवार का एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी खतियानी जमीन को भू-माफिया व असामाजिक तत्वों से कब्जा मुक्त करने की मांग की है. इसे लेकर शुक्रवार को सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व रैयती परिवार के लोगों ने जमशेदपुर अंचल कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया. झारखंड जनतांत्रिक महासभा के अध्यक्ष कृष्णा लोहार व बिरसा सेना के प्रमुख बलराम कर्मकार ने बताया कि बिरसानगर जोन नंबर-3 निवासी जगदीश गौड़ की खतियानी जमीन को कुछ असामाजिक तत्व जबरन कब्जा कर रहे हैं. उनकी करीब डेढ़ एकड़ जमीन को डरा धमकाकर कब्जा किया जा चुका है. मौजा-मोहरदा, खाता संख्या-27, प्लॉट संख्या-4780 व रकवा करीब 12 कट्ठा जमीन पर भी कुछ लोगों की गिद्ध दृष्टि बनी हुई, इसलिए जमशेदपुर अंचलाधिकारी से आग्रह है कि उक्त जमीन न्यायोचित जांच कराकर खतियान धारियों को न्याय दिलाने का काम करें. उन्होंने कहा कि खतियान धारी लोगों को उनके जमीन से बेदखल करने वालों के खिलाफ बस्तीवासियों के सहयोग से अभियान चलाया जायेगा. असामाजिक तत्वों के बारे लिखित जानकारी जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी देकर समस्या से निजात दिलाने का मांग की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में कृष्णा लोहार, बलराम कर्मकार, विशु लोहरा, राजू लोहरा, भरत कर्मकार, श्याम सिंह भूमिज, जगदीश गौड़ समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है