धीरज व रामाकृष्णन ने किया एसडीपी डोनेट
Dheeraj and Ramakrishnan donated SDP

जमशेदपुर. महादशमी के दिन श्रीश्री रामलला की आराधना करते हुए पीएसएफ के रक्तवीर धीरज व रामाकृष्णन ने एसडीपी डोनेट किया. धीरज का यह 52वां व रामाकृष्णन का 10वां एसडीपी डोनेशन था. रक्तदान करने के पश्चात दोनों रक्तवीरों को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की अरे से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉ निर्जला झा, तकनीशियन अभिषेक धर, शुभंकर जाना, अरुनभो मोइत्रा, अनिल प्रसाद, श्रीदीप व प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार शामिल रहे.