24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन का वादा : दुर्गा पूजा के लिए हर सुविधा होगी उपलब्ध

पूजा कमेटी और प्रशासनिक पदाधिकारी करे आदेश का पालन,कमी पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त

दुर्गा पूजा 2 दिन शेष

डीसी ने पूजा कमेटियों और प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया-

कमी पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बैठक में पूजा कमेटियों की समस्याओं को किया गया चिह्नित, 48 घंटे के अंदर होगा निष्पादन

फोटो- दूबे जी

इंट्रो :::::::::::::

दुर्गा पूजा को अब दो दिन ही बचे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. सोमवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में डीसी अन्नय मित्तल ने जिला प्रशासन, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी व विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया. उन्होंने पूजा की गरिमा बनी रहे, इसके लिए पूजा कमेटियों और प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया भी कि कहीं कोई कमी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, इस दौरान पूजा कमेटियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से भी डीसी को अवगत कराया. सभी समस्याओं को एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार ने चिह्नित किया. डीसी ने कहा कि सभी समस्याओं का निवारण पूजा प्रारंभ होने के पूर्व (48 घंटे के अंदर) कर दिया जायेगा.

लाइफ @ जमशेदपुर

की रिपोर्ट.

प्रशासनिक आदेश का करें पालन

डीसी ने कहा कि पूजा कमेटी और प्रशासनिक पदाधिकारी निर्गत आदेश का कड़ाई से पालन करें. जिला प्रशासन की ओर से पूजा कमेटी को जारी गाइड लाइन का कहीं भी उल्लंघन न हो. पदाधिकारी और दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करें.

कोई भी सूचना थाना प्रभारी या डीएसपी को दें

डीसी ने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर उसकी जानकारी थाना प्रभारी या डीएसपी को दें. उन्होंने कहा कि विसर्जन में जो भी वाहन शामिल होगा, उस चालक और गाड़ी दोनों का वेरिफिकेशन रिपोर्ट थाना में जमा होना चाहिए. पर्व के दौरान किसी भी पूजा पंडाल में कोई अश्लील या भड़काउ गाना बजाना वर्जित है.

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई गलत पोस्ट वायरल हो रहा है, तो आप उसे शेयर नहीं करें. उसकी जानकारी स्थानीय थाना को अवश्य दें. अगर कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ फौरन कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

13 अक्तूबर को होगा प्रतिमा विसर्जन

बैठक के दौरान उपायुक्त अन्नय मित्तल ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन 13 अक्तूबर को किया जायेगा. केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी ने दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक कर विसर्जन के संबंध में बातचीत की थी. उसके बाद 13 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन करने का निर्णय लिया गया है.

पंडाल उद्घाटन के पूर्व फायर, बिजली और बिल्डिंग का एनओसी जरूर लें

बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पंडाल के उद्घाटन के पूर्व पूजा कमेटी के सदस्य फायर, बिजली और बिल्डिंग का एनओसी जरूर प्राप्त कर लें. पूजा कमेटी इस बात का ध्यान रखें कि पूजा पंडाल तक दमकल की गाड़ी आसानी से पहुंच सके. आग बुझाने वाले कई यंत्र पंडाल परिसर में रखें. बालू का स्टोर कर पंडाल के पास रखें. ज्यादा भीड़ वाले दुर्गा पूजा पंडाल की कमेटी मेला में लोगों के पैदल चलने के लिए जगह रखें. इसके अलावे पूजा कमेटी एक अंडरटेकिंग जमा कराये कि विसर्जन में जो वाहन का प्रयोग हो रहा है, वह पूरी तरह से फिट है. चालक का वेरिफिकेशन भी सही ढंग से करें.

पूजा प्रारंभ होने के पूर्व सभी पंडाल में फोर्स पहुंच जायेगी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम रहेगा. पूजा प्रारंभ होने के पूर्व सभी पंडाल में फोर्स पहुंच जायेगी. पंडाल में लगे सीसीटीवी कक्ष में पुलिस के साथ कमेटी का एक सदस्य जरूर रहे. उन्होंने पूजा कमेटी से अपील की कि अपने वालंटियर्स को ड्रेस कोड दें. पहचान पत्र दें, ताकि भीड़ में वे आम लोगों से अलग दिखे और पूजा घूमने आये लोग उनसे मदद ले सकें.

गाइड लाइन

– पंडाल के पास कोई भी आग से संबंधित कार्य न करें. पंडाल परिसर में आग निरोधक यंत्र जरूर रखें.

– दमकल आने-जाने का रास्ता जरूर रखें.

– पंडाल में प्रवेश और निकास का एक इमरजेंसी डोर भी रखें. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग कतार बनाएं.

– पूजा कमेटी अपने वालंटियर्स को ड्रेस कोड दें. उन्हें कैप या टी शर्ट मुहैया कराएं.

– पूजा के पूर्व थाना प्रभारी के साथ पूजा कमेटी एक बैठक जरूर कर लें.

– लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था हो. हर दिन जेनरेटर की जांच कराएं.

– नदी घाट पर गोताखोर और एनडीआरएफ को तैनात किया जायेगा.

– ढलान वाले नदी घाट पर एक तय स्थल तक ही वाहन जायेगा.

– विसर्जन के दौरान कोई भी सदस्य शराब न पीयें.

– पूजा के दौरान अश्लील और आपत्तिजनक गाना बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

– गलती करने वालों को माफ नहीं किया जायेगा.

– दंडाधिकारी-पदाधिकारी को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, उसकी गंभीरता से पालन करें.

– पूजा कमेटी को जो भी पेपर अपडेट करने को कहा गया है, उसे निश्चित तौर पर अपडेट करा लें.

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

पूजा कमेटियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान पूजा कमेटियों के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से उपायुक्त और एसएसपी को अवगत कराया. इस दौरान बिजली तार की मरम्मत, पेड़ की छटनी, आवारा घूमने वाले पशु को हटाने, लाइसेंस निर्गत करने, पूजा पंडाल के आसपास साफ-सफाई, यातायात, घाट पर लाइट और पानी की व्यवस्था, सड़क पर लाइट की व्यवस्था, सड़क-पुलिया की मरम्मत कराने, पूजा पंडाल के पास स्वचालित शौचालय की व्यवस्था करने पर चर्चा की गयी.

गोविंदपुर अन्ना चौक से जेम्को चौक तक लगे लाइट — फोटो है

गोविंदपुर बाजार दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य सह जिला परिषद सदस्य डाॅ पारितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर अन्ना चौक से जेम्को चौक तक सड़क किनारे लाइट की व्यवस्था की जाये. गोविंदपुर, रहरगोड़ा,बारीगोड़ा के लोगों के लिए यह बड़ी समस्या है. जेम्को गेट से गोविंदपुर अन्ना चौक तक टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, नुवोको, टाटा पावर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं. लेकिन, सड़क पर एक भी लाइट नहीं है. सड़क पर अंधेरा होने और भारी वाहनों के परिचालन से लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं. खराब हाई मास्ट लाइट को ठीक कराया जाये. सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाया जाये.

परसुडीह- गोविंदपुर और गदड़ा जाने वाली सड़क जर्जर — फोटो है

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी के महासचिव ललन यादव ने कहा कि परसुडीह- गोविंदपुर और गदड़ा जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर है. ऐसे में लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. इसके अलावे उक्त क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति शुरू होने के बाद पूरा पानी सड़क पर बहता है. हर दिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बहता है. पूजा के पूर्व पाइप को ठीक किया जाये, ताकि राहगिरों को परेशानी न हो. सड़क की मरम्मत करा कर उसे चलने लायक बनाया जाये.

पूजा पंडाल के पास हो पार्किंग — फोटो है

पूजा कमेटी के चंद्रभान सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल के पास लोगों की भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसको लेकर पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होने से आम लोगों को काफी आसानी होगी. गाड़ियों काे व्यवस्थित ढंग से खड़ी करने पर जाम से भी मुक्ति पायी जा सकती है. जगह-जगह यातायात पुलिस की भी तैनाती की जाये, ताकि सुचारु रूप से आवागमन बना रहे.

पूजा पंडाल के पास सुरक्षा रहे पुख्ता — फोटो है

नामदा बस्ती दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अशोक सिन्हा ने कहा कि पूजा पंडाल के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराये जाएं. विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में भी फोर्स की तैनाती अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. इससे भीड़ में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. हर पूजा पंडाल के पास चिह्नित पार्किंग की व्यवस्था की जाये.

— फोटो है

केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य कल्याणी शरण ने कहा कि पूजा के दौरान पंडाल के आसपास कई प्रकार के असामाजिक तत्व और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहा है. इनके द्वारा महिलाओं को निशाना बनाया जाता है. इसलिए हर पूजा पंडाल के पास महिला और पुरुष पुलिस फोर्स को तैनात किया जाये, ताकि महिलाएं भी बिना डर के मेल घूमन सके. ———-

आवेदन देकर बतायी गयीं समस्याएं हो दूर — फोटो है

जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि समिति की ओर से जिला प्रशासन को पूजा कमेटियों की समस्याओं के बारे में पूर्व में ही आवेदन देकर अवगत करा दिया गया है. आवेदन में बतायी गयीं सभी समस्याओं का समाधान पूजा प्रारंभ होने के पूर्व किया जाये, ताकि पूजा कमेटी और मेला घूमने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें