चार करोड़ 27 लाख रुपये मानगो नगर निगम को दिया जा चुका, फिर भी अधर में कार्य
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर मानगो में बन रहे 500 बेड के अस्पताल को शुरू करने में सबसे बड़ी समस्या पानी की आ रही है. जबकि इसको लेकर विभाग के द्वारा लगभग चार करोड़ 27 लाख रुपया मानगो नगर निगम को दिया जा चुका है. इसके बाद भी आज तक इसको पूरा नहीं किया जा सका है. अस्पताल में सुवर्णरेखा से पानी लाने की योजना है. इसके लिए अभी तक पानी का पाइप तक नहीं बिछाया गया है. इस अस्पताल के लिए पांच लाख गैलेन पानी आपूर्ति करना है.
कॉलेज परिसर में पंप हाउस बनकर कर तैयार
एमजीएम अस्पताल कॉलेज परिसर में बन रहे अस्पताल के लिए पानी की आपूर्ति करना है. इसको लेकर अस्पताल परिसर में दो जगह पर पंप हाउस बनाया गया है. वहीं पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि दो माह के अंदर पानी की टंकी बनाने की योजना है.कॉलेज परिसर में बन रहे फिल्टर प्लांट का काम नहीं हुआ शुरू
एमजीएम कॉलेज परिसर में पानी के लिए बन रहे फिल्टर प्लांट का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. उसके लिए जगह का चयन कर लिया गया. उसका बाउंड्रीवाल भी पूरा नहीं हुआ है. जबकि फिल्टर प्लांट बनाने का काम अभी तक शुरू नहीं किया गया है.एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे अस्पताल के लिए पानी की समस्या को दूर करने के लिए मानगो नगर निगम को कहा गया है. जल्द ही नये अस्पताल में पानी का सप्लाई शुरू हो जायेगी. डॉ डी हांसदा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है