जमशेदपुर. सेंट जॉन हाई स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री व द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित पूर्णिमा महतो मौजूद थी. मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया और सक्सेस मंत्र दिये. मौके पर स्कूल के निदेशक जी फ्रांसिस, प्रधानाचार्या आशु तिवारी, रवि और सभी शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा ड्रिल (आई लव माय इंडिया) प्रस्तुत किया गया. नर्सरी के विद्यार्थियों ने (ऑन माय स्पेसशिप ) रेस में भाग लिया. कक्षा-1 के विद्यार्थियों ने (हॉपिंग रेस) में भाग लिया.प्राइमरी के छात्रों ने ब्राजीलियन गीत पर बेहतरीन ड्रिल प्रस्तुत करते हुए मनमोह लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है