पूर्णिमा महतो ने बच्चों को किया मोटिवेट, दिये सक्सेस मंत्र

जमशेदपुर. सेंट जॉन हाई स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:48 PM
an image

जमशेदपुर. सेंट जॉन हाई स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री व द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित पूर्णिमा महतो मौजूद थी. मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया और सक्सेस मंत्र दिये. मौके पर स्कूल के निदेशक जी फ्रांसिस, प्रधानाचार्या आशु तिवारी, रवि और सभी शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा ड्रिल (आई लव माय इंडिया) प्रस्तुत किया गया. नर्सरी के विद्यार्थियों ने (ऑन माय स्पेसशिप ) रेस में भाग लिया. कक्षा-1 के विद्यार्थियों ने (हॉपिंग रेस) में भाग लिया.प्राइमरी के छात्रों ने ब्राजीलियन गीत पर बेहतरीन ड्रिल प्रस्तुत करते हुए मनमोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version