जमशेदपुर. राष्ट्रपति भवन में 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ”एट होम” रिसेप्शन होस्ट किया. इसमें जमशेदपुर की अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो और वंदे भारत ट्रेन की पहली महिला ड्राइवर रितिका शामिल हुई. ”एट होम” रिसेप्शन के दौरान पूर्णिमा महतो ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. पूर्णिमा महतो ने कहा कि ये मेरे लिए गौरवपूर्ण क्षण था. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार के कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

